National Film Awards 2023: विक्की कौशल स्टारर सरदार उधम सिंह ने जीता बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड, अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर
National Film Awards 2023। 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा गुरुवार को कर दी गई। इसमें विक्की कौशल स्टारर 'सरदार उधम' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
National Film Awards 2023। 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा गुरुवार को कर दी गई. इसमें विक्की कौशल स्टारर 'सरदार उधम' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन, सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ ऑडियोग्राफी श्रेणी में भी नामित किया गया था. 'सरदार उधम' के निर्देशक शुजीत सरकार हैं. इसका किनो वर्क्स के सहयोग से राइजिंग सन फिल्म्स ने निर्माण किया है.
यह फिल्म पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के जीवन पर आधारित है. उधम सिंह ने अमृतसर में 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए लंदन में माइकल ओ'डायर की हत्या कर दी थी. फिल्म में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, अमोल पाराशर, बनिता संधू भी हैं. यह फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार के यथार्थवादी चित्रण के लिए भी प्रसिद्ध है.
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को 'पुष्पा: द राइज' के लिए बेस्ट एक्टर घोषित किया गया, जबकि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कृति सनोन (Kriti Sanon) को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर सरदार उधम ने बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला, जबकि आरआरआर को मोस्ट पॉपुलर फिल्म अवार्ड के साथ-साथ और भी शालियों में पुरस्कार मिले.
आपको बता दें कि, एस एस राजामौली (S.S Rajamouli) की फिल्म RRR (RRR) को देश ही नहीं बल्कि विदेश मे भी बेहद प्यार मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और अपनी कहानी, एक्शन और म्यूजिक से सभी का दिल जीत लिया. आरआरआर के सॉन्ग 'नॉटु नाटु' (Natu Natu) को आस्कर मिलने के बाद इस फिल्म ने पूरी दुनिया में भारत का नाम गौर्वान्वित कर दिया. साथ ही अब आज, नेशनल अवार्ड्स (National Film Award 2023) की घोषणा की गई है. जहां केवल आरआरआर फिल्म ही चार शैलियों में अवार्ड अपने साथ ले गई हैं. जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) स्टारर इस फिल्म को नेशनल अवार्ड्स की 4 शैलियों में अवार्ड मिले हैं. बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट स्पेशल एफेक्ट्स, बेस्ट एक्शन डायरेक्शन.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award 2023) सबसे पॉपुलर पुरस्कार हैं, जिनकी घोषणा देश भर में सबसे बेस्ट फिल्म निर्माण प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए हर साल की जाती है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म समारोह निदेशालय के अनुसार, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का उद्देश्य "सौंदर्य और तकनीकी उत्कृष्टता और सामाजिक प्रासंगिकता वाली फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करना है।"