Nargis Fakhri New Photoshoot: नरगिस फाखरी का लेटेस्ट हॉट लुक: व्हाइट ड्रेस में दिखाई ऐसी पोज, गोरा फिगर देख लट्टू हुए लोगो...
Nargis Fakhri New Photoshoot: नरगिस फाखरी का लेटेस्ट हॉट लुक: व्हाइट ड्रेस में दिखाई ऐसी पोज, गोरा फिगर देख लट्टू हुए लोगो...
Nargis Fakhri New Photoshoot: मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अक्सर अपनी बोल्ड अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती है. अब हाला ही में अपने एक और नए फोटोशूट से तहलका मचा दिया है. अपने एलीगेंट और बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली नरगिस इस बार ऐसा फोटो फैंस के साथ साझा किया है जिसे देखने के बाद उनके चाहने वाले भी हैरान रह गए है. और इतना ही नहीं नरगिस के इस नए पोस्ट के कैप्शन में भर-भरकर कमेंट भी कर रहे है.
दरअसल, एक्ट्रेस नरगिस फाखरी हाल ही में हुए एक इवेंट पर पहुंची थी, जहां एक्ट्रेस ने ऑफ-शोल्डर के व्हाइट गाउन में शानदार एंट्री मारी, एक्ट्रेस अपने इस बोल्ड लुक से इवेंट पार्टी में चार चांद लगा दिया. नरगिस के इस ड्रेस की डिजाइन के बार में बात करें तो, डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन की है जो उनके लुक को बोल्ड और क्लासी बना दिया है वही गाउन की फिटिंग और फैब्रिक ने उनकी फिगर को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट किया. इस ड्रेस में सिल्की टेक्सचर और स्ट्रक्चर्ड फिटिंग के साथ एक मॉडर्न टच था. इसके साथ जोड़ी गई ड्रेप स्लीव डिटेल्स ने पूरे आउटफिट को रॉयल और स्टाइलिश बनाया है.
वही नरगिस के मेकअप और हेयरस्टाइल की बात करे तो, एक्ट्रेस नरगिस का मेकअप इस बार बिल्कुल परफेक्ट बैलेंस में था. ना ज्यादा भारी, ना बहुत हल्का, नरगिस ने अपने चेहरे पर सॉफ्ट ग्लोइंग बेस मेकअप किया था, जिससे उनकी त्वचा नैचुरली दमकती हुई दिखी. वही आंखों पर लाइट ब्राउन आईशैडो, सटल आईलाइनर और मस्कारा का टच था, जो उनकी आंखों को गहराई दे रहा था. इतना ही नहीं इस लुक में नरगिस ने अपने बालों को विंटेज शॉर्ट वेव्स में स्टाइल किया, जिसे देखने के बाद लोगो को पुरानी हॉलीवुड हसीनाओं की याद दिला दी. उनके इस हेयरस्टाइल ने न केवल उनके चेहरे की शेप को उभारा, बल्कि उनके पूरे लुक में एक टाइमलेस चार्म भी जोड़ दिया.
बता दें कि, एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की ये बोल्ड फोटोशूट जैसे ही सोशल मीडिया में आई. तुरंत इंटरनेट में छाई गई. वही इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस नए भी उनकी तारीफों के पल बांधने शुरू कर दिए. नरगिस की इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- एलीगेंस की मिसाल! दूसरे ने लिखा- नरगिस फाखरी फिर से साबित कर रही हैं कि सादगी में भी ग्लैमर छिपा है, वही इंस्टाग्राम पर उनके इस लुक को हजारों लाइक्स मिले और फैशन पेजों पर यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है.