Priya Marathe Death: नहीं रही पवित्र रिश्ता की वर्षा: 38 साल की उम्र में हुआ निधन
Pavitra Rishta Ki Varsha Ka Nidhan: मुंबई: मशहूर टीवी शो पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे (Priya Marathe) का रविवार को निधन हो गया। प्रिया मराठे ने 38 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है प्रिया मराठे (Priya Marathe) लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रही थी और आखिर में उसने हार मान ली। एक्ट्रेस के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
Priya Marathe Death
Pavitra Rishta Ki Varsha Ka Nidhan: मुंबई: मशहूर टीवी शो पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे (Priya Marathe) का रविवार को निधन हो गया। प्रिया मराठे ने 38 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है प्रिया मराठे (Priya Marathe) लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रही थी और आखिर में उसने हार मान ली। एक्ट्रेस के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
कैंसर से जंग हार गई प्रिया मराठे
जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस प्रिया मराठे (Priya Marathe) का बीते कई सालों से कैंसर का इलाज चल रहा था। इलाज के बाद वह ठीक होने लगी थी, लेकिन रविवार सुबह उनका अचानक निधन हो गया। एक्ट्रेस प्रिया मराठे (Priya Marathe) ने मीरा रोड स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली।
'पवित्र रिश्ता' से हुई घर-घर में फेमस
बता दें कि एक्ट्रेस प्रिया मराठे (Priya Marathe) ने साल 2005 में मराठी टीवी इंडस्ट्री से अपनी करियर की शुरुआत की थी। साल 2008 में एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने टीवी शो 'कसम से' से हिन्दी टीवी इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था। इसके बाद साल 2009 में फेमश टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) से प्रिया मराठे (Priya Marathe) को एक नई पहचान मिली। पवित्र रिश्ता में अर्चना की बहन (वर्षा) का रोल निभाकर वह घर घर में फेमस हो गई।
1 साल से टीवी इंडस्ट्री से दूर थी प्रिया मराठे
जानकारी के मुताबिक, प्रिया मराठे (Priya Marathe) को आखिरी बार साल 2024 में मराठी शो तुझेच मी गीत आहे में देखा गया था। एक साल से वह टीवी इंडस्ट्री से दूर थी। प्रिया मराठे (Priya Marathe) के प्रर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो साल 2012 में मशहूर एक्टर श्रीकांत मेघे के बेटे शांतनु मेघे के साथ शादी की थी। वह हमेशा सोशल मीडिया पर अपने पति शांतनु मेघे के साथ फोटो शेयर करते रहती थी।