Nagma Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड का शिकार हुईं एक्ट्रेस नगमा, सिर्फ 1 ही क्लिक में बैंक का हुआ सफाया...

Update: 2023-03-12 13:58 GMT

Full View

Nagma Cyber Fraud \ मुंबई I इन दिनों अलग-अलग जगहों से साइबर फ्रॉड की खूब खबरें सामने आ रही हैं। पिछले दिनों ठगों ने आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन और अन्य क्रिकेटरों के नाम से फर्जी कागजात बनाकर बैंक को लाखों रुपये का चूना लगाया था। यह मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और केस सामने आ गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री और पॉलिटिशियन नगमा धोखाधड़ी की शिकार हो गई हैं। उनके फोन पर एक मैसेज आया था, जिसके लिंक पर क्लिक करते ही उनको एक लाख रुपये की चपत लग गई।

FIR के मुताबिक, 28 फरवरी को नगमा के पास एक मैसेज आया कि आज रात को उनके मोबाइल की नेट बैंकिंग ब्लॉक कर दी जाएगी, नहीं तो अपना पैन कार्ड नंबर अपडेट करें। इसके बाद उस लिंक पर नगमा ने क्लिक किया तो OTP मांगा गया। नगमा ने जैसे ही ओटीपी मोबाइल में अपडेट किया, वैसे ही उनके अकाउंट से 99,998 रुपए निकाल लिए गए। इस मामले में एक्ट्रेस नगमा ने बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई है। गौरतलब है कि पिछले 2 हफ्ते में ऐसे सैकड़ों मामले सामने आए हैं। 

Tags:    

Similar News