Mrunal Thakur Birthday : पत्रकार बनते- बनते चल पड़ीं अभिनय की राह पर, बैंक कर्मी की बेटी मृणाल ने अपने दम पर बनाई पहचान
Mrunal Thakur Birthday : मुंबई। बाॅलीवुड अदाकारा मृणाल ठाकुर 1अगस्त को अपना बर्थडे मना रही हैं। एक बैंककर्मी की सांवली-सलोनी बेटी और पत्रकारिता की छात्रा मृणाल आज बाॅलीवुड में अपनी अलग पहचान रखती हैं। वे बादशाह के बैड बाॅय x बैड गर्ल एलबम में जितनी हाॅट और स्टनिंग लगती हैं, 'सीता रामम' में उतनी ही स्वीट और एलीगेंट लगती हैं। इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने अनोखे अंदाज़ से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। एक आउटसाइडर होने के बावजूद वे अनेक बाॅलीवुड किड्स को टक्कर दे रही हैं और क्रिटिक्स द्वारा भी सराही जा रही हैं। मृणाल के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ बातें जानते हैं।
टीवी ने दी पहचान, कुमकुम भाग्य ने बदला भाग्य
1 अगस्त 1992 को धुले, महाराष्ट्र में जन्मीं मृणाल के पिता एक बैंक कर्मी हैं। किशनचंद चेलाराम कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई के दौरान मृणाल ने सीरियल में काम पाने की कोशिश की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में पहले सीरियल 'मुझसे कुछ कहती ये खामोशियां' से की।उन्होंने और भी कुछ सीरियल्स और रियलिटी शो नच बलिए में भी पार्ट लिया। मृणाल को पहचान सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में बुलबुल का किरदार निभाने के बाद मिली।
रितिक रोशन के अपोजिट कास्ट की गईं नई-नवेली मृणाल
मृणाल की फिल्मों में एंट्री 2018 में इंडो अमेरिकन फिल्म 'लव सोनिया' से हुई। उनके अभिनय को क्रिटिक्स ने खूब सराहा। लेकिन असल धमाका तब हुआ जब उन्हें रितिक रोशन के अपोज़िट फिल्म सुपर 30' में कास्ट किया गया। मैथेमेटीशियन और सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार पर बनी इस फिल्म का लोग काफी पहले से ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। रितिक के साथ नई-नवेली मृणाल को मौका मिलना बड़ी बात थी। एक्टर का साथ मृणाल ने जिस खूबसूरती से दिया और जितनी सहजता से उन्होंने अपना किरदार निभाया, वह काबिले तारीफ था।
फिल्में चुनी समझदारी से, बनाई पहचान
मृणाल को 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' जैसी बड़े सितारों से सजी फिल्म का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे एक्सेप्ट नहीं किया। जबकि यह डिसीज़न लेना किसी भी नई अभिनेत्री के लिए आसान नहीं था। उन्होंने अपनी भूमिका पर फोकस किया। फरहान अख्तर के साथ तूफान, जाॅन अब्राहम के साथ बाटला हाउस, शाहिद कपूर के साथ जर्सी और दुलकर सलमान के साथ सीता रामम जैसी फिल्मों में उनके हिस्से आई भूमिका दमदार थी। उन्हें काफी पसंद भी किया गया। इस साल के बाकी के महीनों में उनकी चार फिल्में आने वाली हैं। जो हैं पिप्पा, नमूने, पूजा मेरी जान, और आँख मिचोली।
इरादे हैं बुलंद
भविष्य को लेकर मृणाल के इरादे काफी बुलंद हैं। इस साल उन्होंने 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। मृणाल ने ब्लैक स्विमसूट के साथ मैचिंग लेस पैंट और ब्लिंग जैकेट के साथ हाई हील्स पेयर कर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। साथ ही लिखा - "मैं इतनी दूर केवल इतनी दूर आने के लिए नहीं आई हूं।" तो देखा न आपने मृणाल के इरादे कितने बुलंद हैं और वे अभिनय की दुनिया में लंबी पारी खेलने की तैयारी में हैं।