Model Anjali Varmora: मॉडल अंजली वरमोरा ने की आत्महत्या, आखिरी रील्स पर सस्पेंस
मॉडल का नाम अंजली वरमोरा है, जिसकी लाश घर में ही फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। आत्महत्या से पहले मॉडल अंजली वरमोरा ने
Model Anjali Varmora: सूरत: गुजरात के सूरत में 23 साल की एक मॉडल ने आत्महत्या कर ली है। मॉडल का नाम अंजली वरमोरा है, जिसकी लाश घर में ही फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। आत्महत्या से पहले मॉडल अंजली वरमोरा ने इंस्टाग्राम पर दो इमोशनल पोस्ट किया था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की है।
फंदे पर लटकी मिली मॉडल
बताया जा रहा है कि मॉडल अंजली वरमोरा अपने परिवार के साथ नवसारी बाजार के पास कार्तिक अपार्टमेंट में रहती थी। शुक्रवार की रात उसने परिवार वालों के साथ खाना खाया और आधी रात तक बातचीत की। जिसके बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चले गई। वहीं जब परिवार वालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खोलने पर परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। दरअसल, मॉडल अंजली वरमोरा कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंस्टाग्राम पर किया इमोशनल पोस्ट
मॉडल अंजली वरमोरा ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर दो इमोशनल पोस्ट किया था, एक में लिखा कि 'अगर सब जाए को कोई समस्या नहीं लेकिन जब प्रियजन चले जाते है तो बहुत तकलीफ होती है।'
दूसरी पोस्ट में उसने लिखा कि 'आज उसने अहसास कराया कि मै उसके लिए कुछ नहीं हुूं।'
इंस्टाग्राम पर 37 हजार फॉलोअर्स
बता दें कि मॉडल अंजली वरमोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। वह ज्यादातर रील्स और यूट्यूब पर ब्लॉग शेयर करती रहती थी। जानकारी के मुताबिक अंजली के इंस्टाग्राम पर 37 हजार फॉलोअर्स है।