Mandira Bedi News: डांस में सनी देओल की तरह कंधे हिलाने का मंदिरा को सुनना पड़ा था कमेंट, डीडीएलजे को याद कर बोलीं, शाहरुख़ हैं काफी सहज...

Mandira Bedi News: डांस में सनी देओल की तरह कंधे हिलाने का मंदिरा को सुनना पड़ा था कमेंट, डीडीएलजे को याद कर बोलीं, शाहरुख़ हैं काफी सहज...

Update: 2024-06-14 09:14 GMT
Mandira Bedi News: डांस में सनी देओल की तरह कंधे हिलाने का मंदिरा को सुनना पड़ा था कमेंट, डीडीएलजे को याद कर बोलीं, शाहरुख़ हैं काफी सहज...
  • whatsapp icon

Mandira Bedi News: मुंबई। मंदिरा बेदी ने हाल में दिए गए एक इंटरव्यू में ' दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए स्वीकारा कि 'मेहंदी लगा के रखना...' गाने की शूटिंग के दौरान वे ठीक से कमर नहीं मटका पाती थीं। यहां तक कि कोरियोग्राफर सरोज खान ने उन्हें यहां तक कहा कि उन्हें लड़कियों की तरह कमर हिलाने को कहा जा रहा है जबकि वे सनी देओल की तरह कंधे हिला रही हैं।

मंदिरा ने स्वीकार किया कि वे शूटिंग के शुरुआती दिनों के दौरान बिल्कुल सहज नहीं थीं। और इसकी एक बड़ी वजह यह भी थी कि उनके हिस्से में पहले सीन नहीं आया, सीधे गाना आ गया। यानि उन्हें शूटिंग की शुरुआत गाने के साथ करनी पड़ी और उन्हें डांस करना बिल्कुल नहीं आता था।

मंदिरा कहती हैं कि काश फिल्म के लिए एक्टिंग की शुरुआत एक सीन के साथ होती तो वे सहज हो पातीं। बहरहाल उन्हें गाने के दौरान कई टेक देने पड़े। हालांकि मंदिरा ने आदित्य चोपड़ा की पहली फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को "शानदार" बताया। बता दें कि मंदिरा ने फिल्म में प्रीति सिंह का किरदार निभाया था।

मंदिरा ने शाहरुख खान और काजोल के साथ हुए अपने अनुभव भी साझा किये और बताया कि शाहरुख खान बहुत सहज और दयालु हैं। यहां तक ​​कि गाने के रीटेक के दौरान भी वह बहुत मिलनसार और बहुत अच्छे रहे। काजोल शुरू में उनसे दूर-दूर रहती थीं, हालांकि बाद में सब घुल-मिल गए थे।

Full View

Tags:    

Similar News