Malaika Arora Father: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता का सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मौत की खुली ये बड़ी वजह...

Malaika Arora Father: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता का सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मौत की खुली ये बड़ी वजह...

Update: 2024-09-12 12:33 GMT
Malaika Arora Father: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता का सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मौत की खुली ये बड़ी वजह...
  • whatsapp icon

Malaika Arora Father: मुंबई। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. 11 सितंबर, बुधवार की सुबह तकरीबन 9 बजे अनिल ने आयेशा मैनर बिल्डिंग की अपनी बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अनिल बीमार थे और परेशान भी थे. अनिल ने अपनी मौत की सुबह बेटी मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा से बात की थी. उन्होंने जिंदगी से तंग आ जाने के बारे में दोनों से कहा था. अब उनकी मौत की वजह का खुलासा हो गया है. अनिल मेहता के सुसाइड की बात सामने आने के बाद मुंबई पुलिस बांद्रा पहुंची थी. उनके पीछे फॉरेंसिक टीम भी वहां आई थी. अनिल की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. अब पोस्टमार्टम से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. इसमें उनकी मौत के मुख्य कारण का खुलासा हो गया है.

रात के करीब 8 बजे अनिल मेहता का पोस्टमार्टम किया गया था. ये घंटों तक चला. उनके शरीर के विसरा को बचाकर रखा गया है और फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है. इससे आगे जांच में मदद मिलेगी. पोस्टमार्टम खत्म होने के बाद अनिल मेहता की मौत को लेकर कुछ खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अनिल की मौत शरीर में बहुत सारी चोटें लगने से हुई है. पोस्टमार्टम के बाद मलाइका अरोड़ा के परिवार को अनिल मेहता का पार्थिव शरीर लौटा दिया गया था. आज उनका अंतिम संस्कार होना है. मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार ने अनिल मेहता की मौत पर आधिकारिक बयान जारी किया था. उन्होंने इसमें कहा था, 'हमें इस बारे में बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे प्यार पिता अनिल कुलदीप मेहता अब नहीं रहे. वो एक नम्र इंसान, अच्छे नाना, प्यारे पति और हमारे बेस्ट फ्रेंड थे. हमारा परिवार गहरे सदमे में है और हम मीडिया और हमारे शुभचिंतकों से इस मुश्किल वक्त में प्राइवसी की दरखवास्त करते हैं. हम आपकी समझ, सपोर्ट और इज्जत की प्रशंसा करते हैं. आपके आभारी, जॉयस, मलाइका, अमृता, शकील, अरहान, अजान, रयान, कैस्पर, डफी, बडी.'

पुलिस के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने आत्महत्या से पहले 11 सितंबर की सुबह अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता से बात की थी. बातचीत के दौरान अनिल ने कहा था, 'I'm sick and tired. जिस वक्त अनिल ने सुसाइड किया, मलाइका की मां घर पर ही थीं. अनिल ने दोनों बेटियों से बीमारी से परेशान होने की बात कही. सिगरेट पीने के नाम पर वो बालकनी में गए और खुदकुशी कर ली. अनिल मेहता बांद्रा स्थित आयेशा मैनर बिल्डिंग की छठी मंजिल पर रहते थे. मलाइका अरोड़ा की मां जॉयस भी उसी बिल्डिंग में उसी फ्लोर पर रहती हैं. 11 सितंबर की सुबह अनिल उन्हें हैलो बोलने नहीं आए थे. ये दोनों का रोज का रूटीन था. इसी के चलते उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है. मलाइका अरोड़ा और उनका परिवार अनिल मेहता के यूं अचानक जाने से गहरे सदमे में है. एक्ट्रेस पिता के सुसाइड के वक्त पुणे में थीं. खबर मिलते ही वो मुंबई आईं और तब से अपने परिवार के साथ हैं. 12 सितंबर को अनिल मेहता का अंतिम संस्कार होना है, जिसके लिए सितारे श्मशान घाट पहुंच गए हैं.

Full View

Tags:    

Similar News