Madhuri Dixit-Sanjay Dutt: कैंसर से तड़पती पत्नी छोड़ संजय दत्त ने माधुरी से लड़ाया था बेपनाह इश्क, जानिए प्यार में पागल दोनों स्टार का कैसे हुआ ब्रेकअप...

Update: 2023-05-15 15:12 GMT

Madhuri Dixit-Sanjay Dutt : मुंबई I बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं, उन्होंने अपने करियर में 70 से ज्यादा फिल्में की हैं। माधुरी दीक्षित की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में आई फिल्म 'अबोध' से की थी। माधुरी ने अपने करियर में 'तेजाब', 'दिल' और 'बेटा' समेत कई सुपरहिट फिल्में दीं। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ माधुरी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं। 


दरअसल अपने करियर में माधुरी दीक्षित का नाम जैकी श्रॉफ से लेकर संजय दत्त तक कई स्टार्स के साथ जुड़ा। हालांकि माधुरी और संजय दत्त के रिश्ते ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं। माधुरी और संजय दत्त ने एक साथ कई फिल्मों में नजर आए थे। लेकिन दोनों की नजदीकियां 1991 में आई फिल्म 'साजन' के दौरान बढ़ीं। फिल्म 'खलनायक' की शूटिंग के दौरान माधुरी और संजय दत्त एक-दूसरे से बेपनाह इश्क करने लगे थे। दोनों एक साथ सेट पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे थे।


हालांकि दोनों के इस प्यार के बीच एक जो सबसे बड़ी रुकावट थी, वह यह थी संजय दत्त पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी थी। संजय दत्त माधुरी के इस कदर दीवाने थे कि वह अमेरिका में कैंसर से तड़पती अपनी पत्नी ऋचा शर्मा और बेटी त्रिशला को अकेला छोड़कर मुंबई में माधुरी के पास आ गए थे।


यह बात जब ऋचा को पता चली तो वह भी मुंबई आ पहुंची। हालांकि माधुरी की दीवानगी में संजय दत्त इतने खो गए थे कि कैंसर से जूझ रही अपनी पत्नी को वह एयरपोर्ट पर भी रिसीव करने के लिए नहीं पहुंचे थे।


बता दे कि, संजय दत्त की शादी की बात जानने के बाद भी माधुरी दीक्षित एक्टर के प्यार में पूरी तरह से पागल हो गई थीं। लेकिन जब एक्ट्रेस के परिवार को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो वह काफी नाराज हुए थे। हालांकि कुछ सालों तक डेटिंग के बाद जब संजय दत्त का नाम मुंबई ब्लास्ट में आया तो दोनों का ब्रेकअप हो गया था।


Full View

Similar News