Lucky Ali IAS News: IAS अधिकारी ने हड़प ली सिंगर की जमीन, सिंगर लकी अली ने दर्ज कराई शिकायत

Lucky Ali IAS News: मशहूर बॉलीवुड सिंगर लकी अली एक बार फिर चर्चा में है. सिंगर लकी अली ने कर्नाटक की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी रोहिणी सिंधुरी के खिलाफ लोकायुक्त के यहां शिकायत की है

Update: 2024-06-22 03:18 GMT

Lucky Ali IAS News: मशहूर बॉलीवुड सिंगर लकी अली एक बार फिर चर्चा में है. सिंगर लकी अली ने कर्नाटक की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी रोहिणी सिंधुरी के खिलाफ लोकायुक्त के यहां शिकायत की है. लकी अली ने आईएएस अधिकारी अपर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. मामले में आईएएस के पति और उनके देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

लकी अली ने की शिकायत  

जानकारी के मुताबिक, सिंगर लकी अली ने कर्नाटक के लोकायुक्त को आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंदूरी, उनके पति और देवर के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से जमीन पर कब्ज़ा करने के आरोप में शिकायत दी है. लकी अली ने शिकायत बताया कि आईएएस रोहिणी सिंधुरी, उनके पति सुधीर रेड्डी और उनके देवर, जो एक पॉलिटिशयन है. उन्होंने सरकारी मशीनरी और पैसे का इस्तेमाल कर उनकी जमीन कब्जा किया है.

20, जून गुरुवार को लकी अली ने अपने एक्स अकाउंट पर शिकायत पत्र की फोटो शेयर की है. जिसमे उन्होंने आरोपितों में आईएएस रोहिणी सिंधुरी, सुधीर रेड्डी, मधुसूदन रेड्डी, सहायक पुलिस आयुक्त मंजूनाथ, पुलिस उपनिरीक्षक का नाम लिखा है.

जमीन पर कब्ज़ा करने के आरोप 

इससे पहले भी लकी अली आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंदूरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा चुके है. जिसमे उन्होंने कहा था कि उनके फार्म जो एक ट्रस्ट की प्रॉपर्टी है उसपर बेंगलुरु के भू  माफिया मधु रेड्डी और सुधीन रेड्डी ने आईएएस सिंदूरी की मदद से कब्ज़ा कर लिया है.

पहले भी विवादों में रह चुकीं IAS सिंधूरी 

बता दें रोहिणी 2009 बैच की कर्नाटक कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी हैं. रोहिणी पर भर्ष्टाचार के कई आरोप है. साल 2023  में आईपीएस डी रूपा ने रोहिणी सिंधुरी पर आरोप लगाया था कि वह अपनी निजी तस्वीरें पुरुष अधिकारियों के साथ शेयर करती  है. यह विवाद काफी चर्चा में रहा था. इतना ही नहीं डी रूपा ने सिंधुरी के पर्सनल फोटोज सोशल मीडिया पर डाल दिए थे. 

Tags:    

Similar News