Lakhimpur Kheri Road Accident: लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, शादी से लौट रही कार नदी में गिरी, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

Lakhimpur Kheri Road Accident: लखीमपुर खीरी में देर रात बड़ा हादसा हुआ। शादी से लौट रही ऑल्टो कार शारदा नदी के साइफन में गिर गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और चालक को घायल अवस्था में बचाया गया। पुलिस जांच जारी है। पूरे हादसे की पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

Update: 2025-11-26 06:19 GMT

Lakhimpur Kheri Road Accident: लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, शादी से लौट रही कार नदी में गिरी, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

Lakhimpur Kheri Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बारात से वापस लौट रही एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर शारदा नदी के साइफन में जा गिरी। कार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चालक को पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया जहां उसका इलाज जारी है। यह हादसा पढुआ थाना क्षेत्र के गिरजापुरी बैराज से पहले शारदा साइफन के पास रात करीब 12 बजे हुआ।

कैसे हुआ हादसा? 
पढुआ थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने मीडिया बताया कि कार सवार सभी लोग लखीमपुर से एक शादी समारोह निपटाकर बहराइच की ओर लौट रहे थे। प्राथमिक जांच में पता चला कि चालक बबलू पुत्र राजेश को अचानक झपकी आ गई। उसी दौरान कार नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे साइफन में जा गिरी। पानी में गिरते ही कार पूरी तरह पलट गई, जिससे अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके।
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया। चालक बबलू को गंभीर हालत में बाहर निकाल लिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
पांच लोगों की मौके पर मौत
हादसे में जितेंद्र, घनश्याम, लालजी, अजीमुल्ला और सुरेंद्र विशुसोखा की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। कार लगभग पूरी तरह पानी में डूब चुकी थी, जिस वजह से सभी यात्रियों को बचाया नहीं जा सका।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।
Tags:    

Similar News