Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 25 September Spoiler: स्मृति ईरानी के शो में हाई वोल्टेज ड्रामा, वृंदा के घर पहुंचेगा अंगद, रणविजय संग होगी जोरदार लड़ाई
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 25 Sept Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ है। हर एपिसोड में दर्शकों को नया ड्रामा देखने को मिल रहा है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 25 Sept Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ है। हर एपिसोड में दर्शकों को नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। आने वाले एपिसोड में कहानी और भी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है। जहां एक तरफ तुलसी मिहिर को घर लाने की कोशिश करेगी, वहीं दूसरी तरफ अंगद का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
परी की हरकतों से टूटा घर
अब तक की कहानी में आपने देखा कि परी ने गुस्से में अपनी मां का घर तबाह करना शुरू कर दिया है। इसी बीच मिहिर घर छोड़कर चला जाता है। नॉयना मिहिर का साथ देती है और उसकी देखभाल करती है। जब तुलसी मिहिर को मनाने ऑफिस जाती है तो वहां उसे नॉयना के साथ देखकर सदमा लगता है। घर वापसी पर तुलसी को गायत्री के ताने सुनने पड़ते हैं और अपने बच्चों के सामने वह दर्द बयां करती है। इसी दौरान अंगद का पारा चढ़ जाता है और वह वृंदा के खिलाफ षड्यंत्र रचता है।
वृंदा पर गिरेगा अंगद का गुस्सा
अंगद तुलसी को भड़काता है कि मिहिर के घर छोड़ने के पीछे वृंदा जिम्मेदार है। तुलसी यह सुनकर हैरान हो जाती है। गुस्से में अंगद यह ठान लेता है कि वह वृंदा को सबक सिखाकर ही रहेगा। इसके बाद वह बिना देर किए वृंदा के घर जा पहुंचता है। वहां वह सबके सामने वृंदा की क्लास लेने लगता है और उस पर आरोप लगाता है कि वह तुलसी के कान भर रही है।
वृंदा के मंगेतर से भिड़ेगा अंगद
जैसे ही अंगद वृंदा पर गुस्सा उतार रहा होता है, तभी उसकी मुलाकात वृंदा के मंगेतर रणविजय से हो जाती है। अंगद को यह जानकर झटका लगता है कि वृंदा की हाल ही में सगाई हो चुकी है। बातों-बातों में अंगद और रणविजय के बीच बहस शुरू हो जाती है और जल्द ही यह झगड़ा हाथापाई में बदल जाता है। रणविजय अंगद का हाथ पकड़ता है और यही बात अंगद का गुस्सा और भड़का देती है।
अंगद रणविजय का कॉलर पकड़कर उसे शांति निकेतन ले आता है। यहां तुलसी और रणविजय आमने-सामने होते हैं। तुलसी को देखते ही रणविजय की हालत खराब हो जाती है। वहीं, अंगद उसे तुलसी के सामने गिरा देता है। इस बार तुलसी रणविजय को आसानी से नहीं छोड़ने वाली।
तुलसी उगलवाएगी रणविजय से सच
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तुलसी रणविजय से सच उगलवाने की कोशिश करेगी। रणविजय यह स्वीकार करेगा कि परी उसके प्यार में कितनी पागल है। उसके इस कबूलनामे से तुलसी को सबूत मिल जाएगा, जो आगे की कहानी में बड़ा ट्विस्ट लेकर आएगा।