Smriti Irani First Look: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रोमो रिलीज, तुलसी के लुक में स्मृति ईरानी की वापसी, फैंस बोले- ‘अब अनुपमा का समय गया’
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में जब भी क्लासिक शोज की बात होती है तो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) का नाम सबसे ऊपर आता है। इस शो ने 2000 के दशक की शुरुआत में करोड़ों लोगों के दिलों में राज किया था और इसकी मुख्य किरदार तुलसी वीरानी (Tulsi Virani) यानी कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब 25 साल बाद यह किरदार एक बार फिर लौट रहा है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में जब भी क्लासिक शोज की बात होती है तो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) का नाम सबसे ऊपर आता है। इस शो ने 2000 के दशक की शुरुआत में करोड़ों लोगों के दिलों में राज किया था और इसकी मुख्य किरदार तुलसी वीरानी (Tulsi Virani) यानी कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब 25 साल बाद यह किरदार एक बार फिर लौट रहा है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2) का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है, जो इंटरनेट में तहलका मचा रहा है।
सोशल मीडिया पर आी कमेंट्स की बाढ़
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) के प्रोमो में जैसे ही स्मृति ईरानी (Smriti Irani) तुलसी वीरानी (Tulsi Virani) के अंदाज में नजर आई तो यह फैंस के लिए एक इमोशनल मोमेंट बन गया। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कीसी ने लिखा बचपन 'लौट आया' तो किसी ने कहा 'ओजी वापस आ गए हैं।'
जियो हॉटस्टार पर होगा प्रसारित
बताया जा रहा है कि इस बार 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) शो टेलीविजन पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर प्रसारित होगा। 29 जुलाई से यह हर रात 10:30 बजे स्ट्रीम किया जाएगा। यह बदलाव दर्शकों को अब समय के बंधन से मुक्त करेगा, और वो जब चाहे तब शो का आनंद ले सकेंगे।
तुलसी बनाम अनुपमा
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) शो की वापसी के साथ ही एक दिलचस्प बहस छिड़ गई है 'तुलसी बनाम अनुपमा' (Anupama vs Tulsi)। अनुपमा जो पिछले कुछ वर्षों से टीवी की दुनिया में शीर्ष स्थान पर रही है, अब तुलसी की वापसी के बाद चुनौती में दिख रही है। कई युजर्स का कहना है कि 'अब अनुपमा को रिप्लेस कर दो', तो कुछ ने लिखा 'अब अनुपमा का बुरा दौर शुरु हो गया है।'
शो में नए किरदारों की एंट्री
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) शो में पुराने के साथ-साथ नए किरदारों की भी एंट्री होने वाली है। स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय (मिहिर) और अपरा मेहता (साविता) जैसे दिग्गज कलाकार शो की आत्मा बनाए रखेंगे। हालांकि कुछ कलाकार जैसे सुधा शिवपुरी (बा), समीर शर्मा , नरेंद्र झा और इंदर कुमार अब हमारे बीच नहीं है। उनकी कमी शो में जरूर खलेगी, लेकिन मेकर्स ने स्क्रिप्ट में ऐसा संतुलन बनाया है, जिससे नई पीढ़ी और पुराने फैंस दोनों जुड़ सकें।
नई पीढ़ी को आइकॉनिक शो से जोड़ना उद्देश्य
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) शो की नई कहानी में भी रिश्तों के उतार-चढ़ाव, पीढ़ियों के टकराव और पारिवारिक मूल्यों को उजागर किया जाएगा। साथ ही, इस बार तुलसी का किरदार और अधिक मजबूत, आत्मनिर्भर और प्रेरणादायक नजर आएगा, जो आज के दर्शकों के साथ बेहतर कनेक्ट करेगा। मेकर्स की ओटीटी पर इस ऐतिहासिक शो को लाने की रणनीति को काफी सराहना मिल रही है। इसका उद्देश्य है नई पीढ़ी को भी इस आइकॉनिक शो से जोड़ना और पुराने दर्शकों को फिर से वही भावनात्मक सफर देना, जिसे उन्होंने दो दशक पहले जिया था।