Kriti Sanon-Varun ने सिनेमा हॉल की छत पर चढ़कर लगाए ऐसे ठुमके, लोग बोले- ये सब क्यों, इसका क्या फायदा...

Update: 2022-10-29 09:01 GMT
Kriti Sanon-Varun ने सिनेमा हॉल की छत पर चढ़कर लगाए ऐसे ठुमके, लोग बोले- ये सब क्यों, इसका क्या फायदा...
  • whatsapp icon

मुंबई I बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सैनन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' का जमकर प्रमोशन करते दिख रहे हैं. फिल्म बनने के बाद उसके प्रमोशन पर ही सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है. ऐसे में वरुण और कृति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद जहां तमाम यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है तो वहीं कुछ नेटिजंस उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.

दरअसल, वरुण और कृति अपनी फिल्म 'भेड़िया' के गाने 'ठुमकेश्वरी' को प्रमोट करने के लिए सिनेमाघर की छत पर चढ़ गए. दोनों सिनेमाघर की छत पर चढ़कर गाने पर डांस करने लगे. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो को जमकर अटेंशन मिल रहा है और शायद मेकर्स की भी यही कोशिश थी. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फिल्म के प्रमोशन के तरीके को अब लोग भी बखूबी समझने लगे हैं. बेवजह की जाने वाली चीजें अब पब्लिक को भी खटकती हैं. देखिए वीडियो...

फिल्मों को प्रमोट करने के तरीके अब धीरे-धीरे पब्लिक को भी समझ आने लगे हैं. जब कुछ बेवजह किया जाता है तो यह बात उन्हें भी खटकती है. कृति और वरुणका यह वीडियो जब सामने आया तो हर कोई यही कह रहा था कि ये लोग फिल्म के लिए कुछ भी कर सकते हैं. कुछ दर्शकों ने कहा, 'ये सब क्यों कर रहे हो?'. वहीं, एक ने लिखा, 'एक बारगी मुझे लगा कि किसी होटल में रेड पड़ी है.' ए​क यूजर का कहना था, 'अब पब्लिक बुलाने के लिए मुजरा करना पड़ता है.'



Tags:    

Similar News