कृति सेनन ने सुनहरी साड़ी में दिखया सिजलिंग अवतार, शाही अंदाज देख मर मिटे फैंस... देखें

Update: 2022-07-01 04:30 GMT
कृति सेनन ने सुनहरी साड़ी में दिखया सिजलिंग अवतार, शाही अंदाज देख मर मिटे फैंस... देखें
  • whatsapp icon

मुबंई I  बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने फिल्मों और एक्टिंग के साथ ही अपने लुक्स से भी सभी का ध्यान खींचा है। इतना ही नहीं कृति को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड ने भी नवाजा जा चुका है। कृति जिस भी अंदाज में आएं, लोग उन्हें देखते ही रह जाते हैं। कृति भी इस बात से बखूबी वाकिफ हैं कि फैंस उनके दीदार के लिए कितने बेताब रहते हैं।

Full View

इन फोटोज में कृति को सीक्वेंस वाली खूबसूरत गोल्डन साड़ी पहने देखा जा रहा है. एक्ट्रेस ने इस साड़ी को बहुत ग्रेसफुली कैरी किया है. उन्होंने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए मेकअप भी डस्की सा ही रखा है. इसके साथ उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा है और कान में गोल्डन स्टोन वाले छोटे-छोटे से ईयररिंग्स पहने हुए हैं. इस देसी लुक में भी कृति बेहद हॉट दिख रही हैं. 

Full ViewFull View

Tags:    

Similar News