Kiara-Sidharth Wedding: आज सिद्धार्थ की दुल्हनिया बनेंगी कियारा आडवाणी, शादी की रस्में शुरू, सामने आया वीडियो....

Update: 2023-02-07 06:49 GMT
Kiara-Sidharth Wedding: आज सिद्धार्थ की दुल्हनिया बनेंगी कियारा आडवाणी, शादी की रस्में शुरू, सामने आया वीडियो....
  • whatsapp icon

Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding:; मुंबई I  मंडप सज चुका है कियारा के हाथों में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी भी लग चुकी है। अब बस हर किसी को उस पल का इंतजार है। जब बॉलीवुड के लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शाही अंदाज में सात फेरे लेकर दुल्हन-दूल्हा बनेंगे। दोनों 7 फरवरी यानी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सिद्धार्थ और कियारा सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे। 4 फरवरी से मेहमानों ने जैसलमेर पहुंचना शुरू कर दिया था। वहीं 5 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा भी अपने-अपने परिवार के साथ सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचे। सिद्धार्थ और कियारा की ग्रैंड वेडिंग के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। शादी की तैयारियां पिछले कुछ दिनों से जोर-शोर से चल रही थीं। 6 फरवरी को संगीत और हल्दी की रस्म हुई, वहीं 7 फरवरी को 3 बजे शादी होगी। करण जौहर, शाहिद कपूर, मनीष मल्होत्रा, मीरा राजपूत, कपल की फैमिली पहुंच चुके है।


Tags:    

Similar News