Kelly Mack Death: 33 की उम्र में The Walking Dead फेम एक्ट्रेस की हुई मौत, रेयर ब्रेन कैंसर से थी पीड़ित
Kelly Mack Death: The Walking Dead जैसे फेसम शो में अपनी खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री Kelly Mack का निधन हो गया है। महज 33 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जाता है कि वे एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। एक्ट्रेस का निधन अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस सेंट्रल नर्वस सिस्टम की एक बीमारी से पीड़ित थी। एक्ट्रेस को ग्लियोमा नाम की बीमारी थी जो ब्रेन कैंसर की एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है।
Kelly Mack Death
Kelly Mack Death: The Walking Dead जैसे फेसम शो में अपनी खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री Kelly Mack का निधन हो गया है। महज 33 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जाता है कि वे एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। एक्ट्रेस का निधन अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस सेंट्रल नर्वस सिस्टम की एक बीमारी से पीड़ित थी। एक्ट्रेस को ग्लियोमा नाम की बीमारी थी जो ब्रेन कैंसर की एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है।
बताया जाता है कि ये एक ऐसी रेयर बीमारी थी जो सीधे दिमाग और नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है। उनके निधन को लेकर एक्ट्रेस की बहन ने 5 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी। एक्ट्रेस की बहन ने लिखा कि बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी केली अब हमारे बीच नहीं रहीं। एक चमकता हुआ सितारा इस दुनिया से उस पार चला गया है, जहां आखरी में हम सभी को जाना ही है।
एक्टिंग की शुरुआत कम उम्र में-
एक्ट्रेस के अचानक हुए निधन से उनके फैंस को झटका लगा है Kelly Mack ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। एक्ट्रेस को अभिनय के अलावा लेखन पर भी खास रूची थी। उन्होने इस क्षेत्र में भी काफी योगदान दिया था। एक्ट्रेस एक बेहतरिन स्क्रीनराइटर थी। अभिनेत्री ने अपनी मां क्रिस्टन क्लेबेनो के साथ मिलकर काम भी किया था दोनों ने फीचर-लेंथ स्क्रिप्ट्स में काम किया था। एक्ट्रेस की लेखनी में गहराई और पारिवारिक भावनाओं की झलक दिखाई देती थी।
इंडस्ट्री में शोक की लहर-
Kelly Mack के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर अब तक कई लोगों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी है। उनकी फोटोज़, वीडियोज के साथ ही उनके द्वारा बोले गए डायलॉग्स भी शेयर किए जा रहे हैं।