Katrina Kaif Pregnancy: कैटरीना ने ऑफिशियल किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, दिखाई बेबी बंप की पहली झलक, देखिए...

Katrina Kaif Pregnancy: कैटरीना ने ऑफिशियल किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, दिखाई बेबी बंप की पहली झलक, देखिए...

Update: 2025-09-23 09:15 GMT

Katrina Kaif Pregnancy: मुंबई। लंबे समय के अटकलों के बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने प्रेग्नेंसी की न्यूज को कंफर्म कर दिया है. कैटरीना खुद अपनी प्रेग्नेंसी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है और साथ ही उन्होंने अपनी बेबी बंप के साथ बेहद प्यारी तस्वीर भी शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. बता दें कि, पिछले कुछ महीनों से कपल प्रेग्नेंसी की अफवाहों के कारण सुर्खियों में हैं. इस खबर को जानने के बाद कैटरीना और विक्की के फैंस की खुशी से सातवें आसमान पर हैं. प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए, कपल ने एक पोलरॉइड शॉट पोस्ट किया, जिसमें कैटरीना अपना बेबी बंप दिखाती हुई नजर आ रही हैं.

कैटरीना कैफ ने मंगलवार 23 सितंबर 2025 को अपनी प्रेग्नेसी का ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने पति विक्की कौशल के साथ अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की. इसे शेयर करते हुए उन्होंने बेहद खास कैप्शन लिखा है. कैटरीना ने लिखा, 'हम अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत नया सफर शुरू करने जा रहे हैं, हमारा दिल खुशी और कृतज्ञता से भरा हुआ है.' कैप्शन के आखिरी में एक्ट्रेस ने ऊं लिखा है. जैसे ही कैटरीना ने फैंस के साथ ये न्यूज शेयर की वैसे ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्हें बधाई देने का तांता लग गया. यहां देखिए तस्वीरें...

कैटरीना और विक्की ने जैसे ही ये गुड न्यूज शेयर की वैसे ही तमाम सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. कैटरीना की पोस्ट पर भूमि पेडनेकर ने रेड हार्ट इमोजी बनाया, तो वहीं जान्हवी कपूर ने कमेंट सेक्शन में बधाई, बधाई, बधाई लिखते हुए लाल दिल मेंशन किया है. करीना कपूर ने लिखा, 'सबसे अच्छे लोगों के लिए सबसे अच्छी खबर' साथ एक्ट्रेस ने रेड हार्ट भी शेयर किया. परिणीति चोपड़ा और साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने भी कपल को बधाई दी. आपको बात दें कि, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक आलीशान किले में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में की थी. वहीं अब शादी के करीब 4 साल बाद कपल ने खुशखबरी शेयर की है. 

Tags:    

Similar News