Kareeb Film Kissa: फिल्म की शूटिंग में बार-बार कर रही थी गलती, एक्ट्रेस की हरकत से परेशान डायरेक्टर ने काट लिया उनका हाथ

Kareeb Film Kissa: अभिनेता बॉबी देओल आजकल के फिल्मों में विलेन का किरदार निभा रहे हैं और उनका ये अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब बॉबी रोमांटिक हीरो के किरदार में नजर आते थे। आज हम आपको उन्ही की एक फिल्म का किस्सा बताने जा रहे है। जब डायरेक्टर ने एक्ट्रेस का हाथ काट लिया था।

Update: 2025-08-02 14:20 GMT

Kareeb Film Kissa

Kareeb Film Kissa: अभिनेता बॉबी देओल आजकल के फिल्मों में विलेन का किरदार निभा रहे हैं और उनका ये अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब बॉबी रोमांटिक हीरो के किरदार में नजर आते थे। आज हम आपको उन्ही की एक फिल्म का किस्सा बताने जा रहे है। जब डायरेक्टर ने एक्ट्रेस का हाथ काट लिया था।

एक्ट्रेस शबाना रजा पर बिफरे थे डायरेक्टर- 

बॉबी देओल जब करीब फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो वे उस फिल्म में एक्ट्रेस शबाना रजा के साथ नजर आए थे। एक्ट्रेस शबाना रजा वर्तमान में अभिनेता मनोज बाजपेयी की पत्नी हैं तो बात कुछ ऐसी थी कि फिल्म के एक सीन में शबाना बार-बार कुछ भूल रही थी जिसकी वजह से गुस्से में डायरेक्टर ने उनका हाथ काट लिया। जिसके बाद से वे बेहद घबरा गई थी। बता दें कि एक्ट्रेस ने कई हिंदी फिल्मों में लीड रोल भी निभाया है।

करीब फिल्म की शूटिंग के दौरान की गलती-

ये पूरा किस्सा साल 1998 का है जब करीब फिल्म की शूटिंग चल रही थी फिल्म में बॉबी देओल और शबाना रजा लीड रोल में थे और फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा विधु विनोद चोपड़ा को मिला था जो काफी जाने माने डायरेक्टर माने जाते हैं।

बॉबी ने किया खुलासा-

बॉबी ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। अभिनेता ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि विधु विनोद चोपड़ा ने शबाना को दिल्ली में पहली बार देखा था, करीब एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म थी जिसे लेकर वे थोड़ा नर्वस भी थी। विधु थोड़े सख्त मिजाज डायरेक्टर थे जिसकी वजह से वे एक्ट्रेस पर चिल्ला देते थे। बॉबी ने आगे कहा कि मेरी ये तीसरी फिल्म थी और मैं धर्मेंद्र का बेटा हूं शायद इसलिए मुझपर कोई चिल्लाता नहीं था।

मनोज बाजपेयी और शबाना ने रचाई शादी- 

बॉबी ने कहा कि फिल्म में एक ऐसा सीन था जिसमें एक्ट्रेस को पहाड़ से नीचे आना था और उस सीन में बॉबी को अपना लेफ्ट हैंड आगे बढ़ाना था। बार बार कोशिश के बाद भी अभिनेत्री उस सीन को नहीं कर पाई तो विधु विनोद चोपड़ा बिफर गए और गुस्से में उन्होने अभिनेत्री का हाथ काट लिया था। जिसे देखकर सेट पर मौजूद हर व्यक्ति चौक गया था। बता दें कि मनोज बाजपेयी और शबाना ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया फिर दोनों ने शादी रचाई।

Tags:    

Similar News