Kangana Sharma Video: अरे बाप रे! एयरपोर्ट पर ये क्या पहनकर सामने आई कंगना शर्मा, लुक देख लोग बोले- या ये फैशन?...
Kangana Sharma Video: अरे बाप रे! एयरपोर्ट पर ये क्या पहनकर सामने आई कंगना शर्मा, लुक देख लोग बोले- या ये फैशन?...
Kangana Sharma Video: मुंबई। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कंगना शर्मा हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस कंगना अक्सर अपनी अजीब-गजब ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर सनसनी मचा देती है. अब हाल ही में मुंबई के एयरपोर्ट पर कंगना शर्मा एक ऐसी अवतार में नजर आईं, जिसे देख लोगों ने जमकर ट्रोल करने से पीछे नहीं हाट रहे है. नीचे देखिए आखिर कंगना ने एयरपोर्ट पर ऐसा क्या पहनकर कैमरे के सामने आई है...
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस कंगना ने सफेद रंग की कोट के साथ ब्लैक कलर की कट-टॉप और लेगिस पहने नजर आई है, उनका ये लुक इतना हॉट था कि क्लीवेज स्पष्ट रूप से दिख रहा था, वही लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खीच लिया, और वही कंगना इस लुक के साथ इतनी ज्वेलरी पहने थीं कि वह ‘चलती-फिरती ज्वैलरी दुकान’ लग रही थीं, उनके बोल्डनेस और भारी-भरकम गहनों के कॉम्बिनेशन को लेकर लोगो ने भी सोशल मीडिया पर चटपटे कमेंट्स किए हैं. नीचें देखिए वीडियो...
बता दें कि, एक्ट्रेस कंगना शर्मा ने अपने इस हॉट लुक का फोटो अपने इंस्टाग्राम में साझा की है. वही एक्ट्रेस के वीडियो को देख यूजर्स ने कमेंट की लाइन लगा दिए है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा- एक्टरों का करियर तो एयरपोर्ट पर ही है, दूसरे ने लिखा- kia soft b**bs dika dia maza a gia, वही दिल के आकार की आँखें, आग और ओएमजी जैसी वाली इमोजी भी कमेंट कर रहे है.