Kajol: 'अनपढ़ हैं देश के राजनेता'...करारा बयान पर बुरी तरह फंसीं काजोल, बवाल मचाने के बाद दी सफाई...

Update: 2023-07-09 12:53 GMT

Kajol : मुंबई I बॉलीवुड में लंबा अरसा बिता चुकीं एक्ट्रेस काजोल अब नई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ रही हैं। काजोल हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ बेबाक राय और बिंदास एटीट्यूड के लिए भी जानी जाती हैं। काजोल हमेशा अपनी बात खुलकर सामने रखती हैं लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने एक बयान में देश में नेताओं को अशिक्षित बता दिया जिसपर बवाल मच रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को उनके वायरल कमेंट पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलिंग पर अब एक्ट्रेस ने भी चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, कुछ समय पहले Kajol ने ट्विटर अकाउंट पर अपने 'अशिक्षित नेताओं' वाले बयान पर सफाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं केवल शिक्षा और इसके महत्व के बारे में बात कर रही थी। मेरा इरादा किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था, हमारे पास कुछ महान नेता हैं जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।' 'द क्विंट' के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा कि, 'भारत में बदलाव धीमा है क्योंकि लोग परंपराओं में डूबे हुए हैं और उचित शिक्षा का भी अभाव है। आपके पास ऐसे राजनीतिक नेता हैं, जिनके पास एजुकेशन नहीं है। मुझे खेद है, लेकिन मैं बाहर जाकर यह फिर से कहूंगी। देश पर नेताओं का शासन है। उनमें से बहुत से ऐसे हैं, जिनके पास सही नजरिया भी नहीं है, जो मुझे लगता है कि ये शिक्षा की कमी के कारण है।'


काजोल के बयान पर मचा बवाल:- नेताओं की शिक्षा पर काजोल का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने काजोल को ट्रोल करते हुए लिखा- डियर काजोल, एक निश्चित लहजे में इंग्लिश बोलना एजुकेशन नहीं है। यह एक स्किल हो सकता है। दुर्भाग्य से हम पर अश्विनी वैष्णव, डॉ. जयशंकर, निर्मला मैम, किरण रिज्जू, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी जैसे शिक्षित नेताओं का शासन है, जो आपकी तरह अंग्रेजी नहीं बोल सकते, शर्म करो। एक अन्य यूजर ने काजोल को ट्रोल करते हुए याद दिलाया कि वो खुद एक स्कूल ड्रॉपआउट हैं।



Full View

Tags:    

Similar News