Kajol AI Look: Oh My God! काजोल का खतरनाक AI लुक हुआ वायरल, फोटो ऐसी की देख आप भी रह जाएंगे दंग...

Update: 2023-12-29 14:58 GMT
Kajol AI Look: Oh My God! काजोल का खतरनाक AI लुक हुआ वायरल, फोटो ऐसी की देख आप भी रह जाएंगे दंग...
  • whatsapp icon

Kajol AI Look: मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर सेलिब्रिटीज अपने बचपन की तस्वीरों के साथ फैंस को सरप्राइज्ड करते हैं, लेकिन हाल में काजोल ने अपनी एक पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसको देखने के बाद हर कोई सरप्राइज्ड है. कम वजन और छोटे-छोटे बालों के साथ काजोल को देख फैंस शॉक्ड हैं. फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि ये मेहनत है या कोई चमत्कार हैं.

दरअसल, शुक्रवार को एक्ट्रेस काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। यह फोटोज उनके एआई वर्जन की है। इन फोटोज में उनका विलेन का अवतार देखने को मिल रहा है। फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'आखिरकार मैं इस विचार को घर ले आई, यह सार्थक है। मुझे यह पसंद है, शायद किसी दिन इसे आजमाएं'। काजोल का नया अवतार उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वह रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'थॉर की सिस्टर।' एक यूजर ने लिखा है, 'ये तो गेम ऑफ थ्रोन्स के किरदार की तरह दिख रही हैं।' कुछ फैंस ने काजोल को हॉट विलेन बताया, तो कुछ ने उन्हें सच में इस सीरीज का हिस्सा बनने और उस तरह की भूमिका निभाते हुए देखने के लिए भी कहा। एक यूजर ने लिखा 'वाह, मुझे लुक 2 बहुत पसंद है और मैं इसमें आपको एक बदमाश और शानदार अभिनय करते हुए देखना चाहता हूं'। उनके फैंस इन तस्वीरों में उन्हें देखते रह गए हैं। देखिए तस्वीरें...

आपको ये बता दें कि काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। काजोल 'सरजमीं', 'दो पत्ती' औ 'मां' जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगी। काजोल पिछली बार 'लस्ट स्टोरी 2' में दिखाई दी थीं। गौरतलब है कि काजोल का फिल्म करियर 30 से ज्यादा हो चुका है और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं।

Tags:    

Similar News