Kabir Bedi Fourth Marriage: इस बॉलीवुड एक्टर ने 70 की उम्र में 30 साल छोटी परवीन दुसांज से की चौथी शादी,जानें पूरी लव स्टोरी

Kabir Bedi Fourth Marriage: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने उस उम्र में चौथी शादी करके सभी को चौंका दिया जब लोग अपनी रिटायरमेंट की तैयारियां करते हैं।

Update: 2025-07-16 10:16 GMT

Kabir Bedi Fourth Marriage: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने उस उम्र में चौथी शादी करके सभी को चौंका दिया जब लोग अपनी रिटायरमेंट की तैयारियां करते हैं। कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में अपने से करीब 30 साल छोटी परवीन दुसांज (Parveen Dusanj) को जीवनसाथी बना लिया था। उनकी इस शादी का उनकी बेटी पूजा बेदी ने भी खुलकर विरोध किया था।

कबीर बेदी ने 70 साल की Age में की थी चौथी मैरिज

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कबीर बेदी ने 70 साल के पड़ाव पर नई जिंदगी शुरू करके सबको हैरान कर दिया था। जिस उम्र में अधिकतर लोग जिम्मेदारियों से मुक्त होकर पोते-पोतियों के साथ वक्त बिताते हैं, कबीर ने चौथी बार प्यार को मौका दिया। उनकी नई दुल्हन परवीन दुसांज उनसे 30 साल छोटी हैं और दोनों की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प रही।

London में हुई थी पहली मुलाकात – First Meeting in London

कबीर बेदी और परवीन दुसांज की पहली मुलाकात साल 2005 में लंदन में एक थिएटर प्ले के दौरान हुई थी। परवीन वहां कबीर का नाटक देखने पहुंची थीं। उसी शो के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। उम्र का लंबा फासला होने के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे को करीब दस साल तक डेट किया।

Beti Pooja Bedi ने किया था विरोध – Daughter opposed the Relationship

जब कबीर बेदी और परवीन दुसांज का रिश्ता आगे बढ़ा तो उनकी बेटी पूजा बेदी ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया। दिलचस्प बात यह थी कि कबीर की चौथी पत्नी परवीन उनकी बेटी पूजा से भी करीब पांच साल छोटी हैं। हालांकि इन बातों के बावजूद कबीर और परवीन खुलकर एक-दूसरे के साथ नजर आने लगे और उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की बात भी कबूल की।

70वें Birthday पर रचाई शादी – Marriage on 70th Birthday

करीब एक दशक तक डेट करने के बाद कबीर बेदी ने अपने 70वें जन्मदिन के खास मौके पर परवीन दुसांज के साथ शादी कर ली थी। इस शादी में उनके करीबी दोस्त तो शामिल हुए लेकिन उनकी बेटी पूजा बेदी ने इस शादी से दूरी बनाए रखी। शादी के बाद पूजा ने अपने सोशल मीडिया पर गुस्सा भी जाहिर किया था। हालांकि वक्त के साथ पूजा और कबीर बेदी के रिश्ते में फिर से मधुरता लौट आई है और अब कबीर बेदी अपनी चौथी पत्नी के साथ खुशहाल वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं।

पहली पत्नी थी मशहूर डांसर – First Wife was a Renowned Dancer

अगर बात करें कबीर बेदी की पहली शादी की तो उन्होंने 1969 में प्रोतिमा गुप्ता से विवाह किया था। प्रोतिमा उस वक्त जानी-मानी ओडिसी डांसर और मॉडल थीं। कबीर बेदी और प्रोतिमा के दो बच्चे हुए – बेटी पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ बेदी। दोनों का रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस दौरान इन्होंने ओपन मैरिज का विकल्प भी चुना लेकिन फिर 1977 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

दूसरी पत्नी थी British Designer – Second Wife was a British Designer

पहली पत्नी से अलग होने के बाद कबीर बेदी ने दूसरी शादी ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुज़ैन हम्फ्रीज़ से की। दोनों की मुलाकात 1980 में हुई थी और 1981 में उनके बेटे एडम बेदी का जन्म हुआ। एडम आज मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं। 1990 में कबीर और सुज़ैन का तलाक हो गया।

तीसरी शादी हुई थी BBC Presenter से – Third Marriage with BBC Presenter

सुज़ैन हम्फ्रीज़ से तलाक के बाद कबीर बेदी ने तीसरी शादी मशहूर बीबीसी रेडियो प्रेजेंटर निक्की मूलगाओकर से 1991 में की थी। निक्की उम्र में कबीर से 20 साल छोटी थीं। दोनों ने शादी तो कर ली लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज ज्यादा वक्त नहीं चल पाई और 2005 में उनका तलाक हो गया।

कबीर बेदी ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन उन्होंने कभी भी प्यार में उम्मीद नहीं छोड़ी। आज वे अपनी चौथी पत्नी परवीन दुसांज के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं और फैन्स के लिए एक मिसाल बने हुए हैं कि जिंदगी में कभी भी नए सिरे से शुरुआत की जा सकती है।

Tags:    

Similar News