Jhanak Today Episode: टीवी शो में "झनक" में आने वाला ये दिलचस्प ट्विस्ट, खतरे में पड़ी बोस परिवार की जान...
Jhanak 27 December 2024 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Jhanak 27 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनिरुद्ध के पिता ने ललॉन के पिता को धोखा दिया था जिसके बाद वो अमीर बने थे। अब रिपोर्ट्स की मानें तो ललॉन अनिरुद्ध के पिता के खिलाफ केस करेगा। वो दावा करेगा कि बोस परिवार जिस घर में रह रहा है, वो उसके पिता का घर है और धोखे से अनिरुद्ध ने उसे अपने नाम कर लिया था। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अनिरुद्ध को पता चलेगा कि झनक और उसकी शादी रोकने के लिए अर्शी ने प्रेग्नेंसी का ढोंग रचा। इस झूठ में अर्शी का साथ उसकी मां और बिपाशा ने दिया है। अनिरुद्ध के सामने जैसे ही ये सच आएगा वो अर्शी के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लेगा। इधर अनिरुद्ध अपनी मां से भी बेहद नाराज होगा। वो अपनी मां को खरीखोटी सुनाएगा। इधर अनिरुद्ध के पास आदित्य का फोन आएगा। वो अनिरुद्ध को बताएगा कि झनक किडनैप हो गई है। अनिरुद्ध इतना सुनते ही मुंबई पहुंचेगा और वो झनक की एक बार फिर जान बचाएगा।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, बोस परिवार पर भी मुसीबत में है। अर्शी से अनिरुद्ध सारे रिश्ते खत्म कर लेगा। वहीं, अर्शी को जैसे ही पता चलेगा कि अनिरुद्ध का परिवार गरीब हो रहा है। वो अपनी मां के पास चली जाएगी। बोस परिवार के इस मुसीबत के वक्त में ना अर्शी उनके साथ है और ना ही उनका बेटा अनिरुद्ध उनका साथ दे रहा है। जल्द ही हो सकता है कि अनिरुद्ध के माता-पिता को अपना आलिशान घर छोड़कर गरीबों वाली जिंदगी जीनी पड़े। देखना दिलचस्प होगा कि शो में आनेवाले ये मोड़ कहानी को किस ओर ले जाएंगे।