Jhanak Today Episode: टीवी सीरियल झनक के नए लीप आया ये बड़ा मोड़, शो की पूरी कहानी बदल कहेगी अलविदा...
Jhanak 7 January 2025 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में मंगलवार 7 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Jhanak 7 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, झनक इतनी डरी हुई होती है कि अपना नाम तक नहीं बताती है। विहान जब झनक से बात कर ही रही होता है तभी उसका बच्चा रोने लगता है। वो अपने बच्चे को शांत कराने के लिए उठता है, लेकिन बच्चे को शांत नहीं कर पाता है। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, झनक विहान के दोस्त की बात मान जाएगी। हालांकि, झनक अपनी असली पहचान विहान और उसके दोस्त को नहीं बताएगी। शो में लीप की खबर के बीच में अर्शी का किरदार निभाने वाली चांदनी शो को अलविदा कह चुकी है। शो में उनके कुछ एपिसोड्स दिखाए जाएंगे। इसके बाद अर्शी आपको शो में नहीं दिखाएंगी। लीप के बाद शो से अर्शी की कहानी खत्म हो जाएगी। यही वजह है उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, इधर गुजरात में झनक अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली है। वो विहान के बच्चे की जिम्मेदारी लेने को तैयार है। लीप के बाद आप देखेंगे कि झनक विहान की बच्ची की जिम्मेदारी लेगी। वहीं, अनिरुद्ध के पास एक लड़का होगा। बाद में अपने बच्चों की वजह से झनक और अनिरुद्ध की करीबियां होंगी। झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात होगी। अनिरुद्ध विहान को झनक की असली पहचान बताएगा। झनक की पहचान सामने आने के बाद सब कोई हैरान रह जाएगा। इधर अनिरुद्ध के मां-पिता जल्द ही बोस परिवार में वापस आएंगे, लेकिन इस बार बोस हाउस में उन्हें घर के काम भी करने पड़ेंगे। ललॉन ने साफ कर दिया है कि वो उन्हें सिर्फ घर में रहने दे रहा है। घर अभी भी उसी के नाम पर है।