Jhanak Today Episode: ललॉन की बस्ती में हाई वोल्टेज ड्रामा करेगे बोस परिवार, शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट...
Jhanak 30 December 2024 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में सोमवार 30 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Jhanak 31 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, ललॉन ने अनिरुद्ध के पिता से वो पैसे मांगे हैं। साथ ही, उसने कहा है कि बोस परिवार जहां रह रहा है, उन्हें वो घर भी खाली करना पड़ेगा। ललॉन के इस नोटिस के बाद बोस परिवार में टेंशन का माहौल है। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अनिरुद्ध और छोटॉन शुभांकर बोस के खिलाफ हो गए हैं। ललॉन का नोटिस शुभांकर को जिस बैरिस्टर ने भेजा है, शुभांकर उनसे मिलने पहुंचेंगे। वहां पहुंच कर शुभांकर कहेंगे उनके पास इतने पैसे नहीं हैं। अगर वो ललॉन को इतने पैसे दे देंगे तो उनके पास कुछ नहीं बचेगा और वो सड़क पर आ जाएंगे। बैरिस्टर से जवाब में शुभांकर को कोई उम्मीद नहीं मिलेगी। वहीं, अब शुभांकर और उनके परिवार के सदस्य ललॉन की बस्ती जाएंगे। तब बस्ती में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। अनिरुद्ध इस लड़ाई में ललॉन का साथ दे रहा है। इस मुसीबत की घड़ी में अर्शी भी बोस परिवार को छोड़कर जाने का प्लान कर लेगी।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, बोस परिवार जल्द ही सड़क पर आ जाएगा। इस मुसीबत के समय में झनक बोस परिवार का साथ देगी। झनक इस कठिन समय में बोस परिवार के लिए आशा की किरण बनकर आएगी। वो बोस परिवार की मदद करेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि झनक किस तरह मुसीबत में पड़े बोस परिवार की मदद करती है।