Jhanak Today Episode: झनक की लाइफ अब लेगी इस ओर मोड़, अनिरुद्ध का सच आते ही शो में लेगा दिलचस्प मोड़...

Jhanak 21 December 2024 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में शनिवार 21 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2024-12-21 11:06 GMT

Jhanak 21 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनिरुद्ध के परिवार का हर सदस्य झनक को गलत समझ रहा है। झनक का हमेशा साथ देने वाले बड़ी पापा और बड़ी मां भी झनक को गलत समझ रहे हैं। अनिरुद्ध के इस फैसले में उसके साथ बस छोटॉन और मृणालिनी खड़े हैं। झनक इस वक्त बेहद परेशानी वाले दौर से गुजर रही है। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, मृणालिनी और छोटॉन झनक को समझाने की कोशिश करते हैं कि उसे इस बारे में बुरा महसूस नहीं करना चाहिए। मृणालिनी झनक से कहती है कि उसकी शादी उसके घर से होगी। वो झनक को अपने साथ चलने के लिए कहती है। अनिरुद्ध ने झनक से वादा लिया था कि वो उसकी बीमारी वाली बात किसी को नहीं बताएगी। हालांकि, झनक से अनिरुद्ध का ये राज संभाला नहीं जा रहा है। वो मृणालिनी से इस राज को साझा करेगी।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, झनक मृणालिनी को बताएगी कि अनिरुद्ध को कोई जानलेवा बीमारी है इसी वजह से वो अनिरुद्ध से शादी करने को तैयार हुई है। हालांकि, अनिरुद्ध ने झनक से इस बारे में झूठ बोला है। झनक और अनिरुद्ध शादी करने वाले हैं। लेकिन इस बीच अर्शी को पता चला है कि वो प्रेग्नेंट है। वो जल्द ही अनिरुद्ध को इसकी खबर देगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध को जब अर्शी के प्रेग्नेंट होने की खबर मिलेगी तो क्या वो झनक से शादी नहीं करेगा? या वो सब जानने के बाद भी झनक से शादी करेगा? झनक की लाइफ अब किस ओर मोड़ लेगी।

Full View

Tags:    

Similar News