Jhanak Today Episode: झनक की बदलेगी जिंदगी, इस परिवार के घर की बनेगी बहू, शो में आएगा नया मोड़...

Jhanak 4 January 2025 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में शनिवार 4 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2025-01-04 13:03 GMT

Jhanak 4 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, खुद को किडनैपर्स से बचाके झनक एक ट्रक में चढ़ जाती है। वो ट्रक गुजरात पहुंचता है। वहां, झनक के बारे में जब आपसा के लोगों को पता चलता है, तो उसे पास के ही एक गांवे में ले जाया जाता है। वहां, विहान अपने दोस्त और बच्चे के साथ पहुंचता है। झनक को बेहोश देखकर वो उसके इलाज के लिए आता है। झनक को जब होश आता है तो वो काफी डरी हुई थी। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, विहान उससे पूछता है कि वो कहां से आई है। झनक इतनी डरी हुई होती है कि अपना नाम तक नहीं बताती है। विहान जब झनक से बात कर ही रही होता है तभी उसका बच्चा रोने लगता है। वो अपने बच्चे को शांत कराने के लिए उठता है, लेकिन बच्चे को शांत नहीं कर पाता है। इसके बाद, झनक विहान से उस बच्चे को ले लेती है और उसे शांत कराती है। विहान अपनी कहानी झनक को बताता है। वो कहता है कि वो अमेरिका से वापस आया है। बच्चे को अपने परिवार के पास छोड़ने।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, झनक कैसे विहान के घर पहुंचेगी और क्यों प्रोमो में झनक को छोटी बहू कहकर बुलाया जा रहा है। इधर जब झनक की मुलाकात अनिरुद्ध से होगी तो वो हैरान रह जाएगा। विहान झनक को अपनी पत्नी के रूप में मिलवाएगा। ये जानकर अनिरुद्ध को काफी ठेस पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News