Jhanak Today Episode: झनक की बदल जाएगी पूरी लाइफ, शो में होगी एक नए किरदार की एंट्री...

Jhanak 2 January 2025 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में गुरुवार 2 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2025-01-02 06:11 GMT

Jhanak 2 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनिरुद्ध के माता-पिता को उनका घर छोड़कर जाना पड़ा है। वहीं, झनक भी कुलभूषण के कब्जे में हैं। बोस परिवार में पुलिस के आने के बाद अनिरुद्ध के माता-पिता बोस हाउस छोड़कर दूसरे घर में गए हैं। ललॉन बोस हाउस में रहने आ गया है। वहीं, झनक भी किडनैपर्स से भागने की कोशिश करेगा। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, ललॉन ने सिर्फ अनिरुद्ध के माता-पिता को उस घर से निकाला है। वो अनिरुद्ध से इस चीज के लिए माफी भी मांगता है। वो अनिरुद्ध से कहता है कि कुछ वक्त में वो उसके माता-पिता को उस घर में वापस ले आएगा। ललॉन कहता है कि वो बस उन्हें ये दिखाना चाहता है कि कैसे महसूस होता है जब किसी को अपना घर छोड़कर जाना पड़ता है। 

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, झनक का जीवन बेहतरी के लिए बदल जाएगा। झनक किसी परिवार का हिस्सा है, उसके हाथ में छोटा बच्चा है। वहीं, शो के प्रोमो में देखने को मिला है कि एक नए किरदार की शो में एन्ट्री हो सकती है। अनिरुद्ध बोस से फोन पर बात करता है। वो कहता है कि वो अमेरिका से वापस आ गया है। इसपर अनिरुद्ध कहता है कि इस बार वो भाभी से भी मिलेगा। झनक के सामने एक बार फिर अनिरुद्ध का नाम आता है। अनिरुद्ध और झनक की एक बार फिर मुलाकात होगी।

Full View

Tags:    

Similar News