Jhanak Today Episode: झनक के साथ ये हरकतें करेगा विहान, बोस परिवार में नौकर वाला सारा काम करेगी अनिरुद्ध की मां...
Jhanak 8 January 2025 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में बुधवार 8 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Jhanak 8 January 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, झनक इतनी डरी हुई होती है कि अपना नाम तक नहीं बताती है। विहान जब झनक से बात कर ही रही होता है तभी उसका बच्चा रोने लगता है। वो अपने बच्चे को शांत कराने के लिए उठता है, लेकिन बच्चे को शांत नहीं कर पाता है। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, विहान झनक पति-पत्नी होने का नाटक कर रहे हैं। विहान की पत्नी लापता है और विहान के बच्चे का ध्यान रखने के लिए झनक उसकी पत्नी होने का नाटक करने के लिए मान गई है। अब झनक को पता चलेगा कि विहान का बेस्ट फ्रेंड अनिरुद्ध है। झनक को जैसे ही ये पता चलेगा वो परेशान हो जाएगी। वहीं, आप देखेंगे कि अनिरुद्ध और झनक की जल्द ही मुलाकात होगी।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, झनक जिस तरह विहान के बच्चे का ध्यान रखेगी, उसे देखते ही विहान को उससे प्यार हो जाएगा। वो बार्तों-बातों में झनक के पास रहने की कोशिश करेगा, झनक की अटेंशन पाने के लिए हरकतें करेगा। इस बात से झनक असहज होने लगी। विहान के इस प्यार को देखते हुए झनक क्या करेगी? वहीं, बोस परिवार में अब सारा काम अनिरुद्ध की मां कर रही हैं। बिपाशा और लाल ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। वहीं, छोटॉन और अप्पू तूनजा की इस हालत का जमकर मजे ले रहे हैं। अप्पू उनसे जानकर काम कर रही है। इधर अर्शी अनिरुद्ध के साथ घर छोड़कर जाना चाहती है, लेकिन अनिरुद्ध उसे मना कर देता है।