Jhanak Today Episode: इस बड़े सच का पर्दाफाश करने बोस हाउस में आएगी पुलिस, शो में आया महा ट्विस्ट...

Jhanak 11 December 2024 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में बुधवार 11 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2024-12-11 09:38 GMT

Jhanak 11 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, आदित्य को लगता है कि झनक उससे शादी करना चाहती है और उसने आदित्य को मैसेज किए हैं। लेकिन झनक सबके सामने कहती है कि उसने आदित्य को मैसेज नहीं किए हैं। अनिरुद्ध झनक पर शक करता है, लेकिन आदित्य को झनक पर विश्वास है। गुस्से में झनक पार्टी छोड़कर चली जाती है। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, आदित्य बोस हाउस में पुलिस लेकर पहुंचेगा। बोस हाउस के हर सदस्य के फिंगरप्रिंट लिए जाएंगे। एक एक करके हर कोई पुलिस को फिंगरप्रिंट देगा। हालांकि, जैसे ही बिपाशा की बारी आएगी, वो कहेगी कि वो फिंगरप्रिंट नहीं देना चाहती है। बिपाशा की बात सुनकर पुलिस उससे कहेगी कि अगर वो फिंगरप्रिंट देने से मना करती हैं तो सारा शक उनपर ही जाएगी। वहीं, आदित्य कहता है कि अगर आप लोगों के फिंगरप्रिंट इस फोन पर नहीं मिले तो इससे साफ हो जाएगा कि झनक ही आरोपी है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, झनक के फोन से बिपाशा ने ही मैसेज किए हैं। ये बात बिपाशा, अर्शी और अनिरुद्ध की मां को पता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस, अनिरुद्ध और आदित्य के सामने बिपाशा की सच्चाई सामने आएगी या नहीं? या झनक ही इस मामले में बनेंगी आरोपी।

Tags:    

Similar News