Jhanak Today Episode: गरीबों वाली जिंदगी बताएगे बोस परिवार, शो के नए लीप ने लिया ये बड़ा मोड़...
Jhanak 26 December 2024 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में गुरुवार 26 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Jhanak 26 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनिरुद्ध और अरशी एक बार फिर से पति-पत्नी बनने वाले हैं। पिछली बार आग लगने की वजह से इनकी शादी पूरी नहीं हो पाई थी। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, अनिरुद्ध के पिता ने ललॉन के पिता को धोखा दिया था जिसके बाद वो अमीर बने थे। अब रिपोर्ट्स की मानें तो ललॉन अनिरुद्ध के पिता के खिलाफ केस करेगा। वो दावा करेगा कि बोस परिवार जिस घर में रह रहा है, वो उसके पिता का घर है और धोखे से अनिरुद्ध ने उसे अपने नाम कर लिया था। कोर्ट में ललॉन को जीत मिलेगी। कोर्ट से साबित हो जाएगा कि बोस परिवार का घर ललॉन का है।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, ललॉन उस घर में अपने परिवार के साथ आ जाएगा। वहीं, बोस परिवार अब गरीबों वाली जिंदगी जीनेवाला है। बोस परिवार के कुछ लोगों को अक्सर अपनी अमीरी की वजह से लोगों से बदसलूकी करते देखा जाता है। गरीबी वाली इस जिंदगी में बिपाशा, अनिरुद्ध की मां और लाल पर क्या असर पड़ेगा। वहीं, क्या अब बोस परिवार के लोगों को झनक की याद आएगी? क्या झनक को लेकर उनके विचार बदल जाएंगे।