Jhanak Today Episode: अनिरुद्ध और झनक की होगी तगड़ी बहस, टीवी सीरियल में होगा ये बड़ा महाभारत युद्ध...

Jhanak 16 June 2024 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में रविवार 16 जून 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2024-06-16 08:50 GMT

Jhanak 16 June 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनिरुद्ध और झनक के बीच गलतफहमियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं, झनक को अनिरुद्ध के प्लान के बारे में भी पता चल गया है। अनिरुद्ध झनक की राहुल से शादी करवाना चाहता है। ये सच जानकर झनक को काफी बुरा लगता है। वो अनिरुद्ध को बिना बताए कॉलेज से होटल वापस आ जाती है। अब आप देखेंगे कि अनिरुद्ध होटल में झनक के पास जाएगा और उससे सवाल करेगा। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनिरुद्ध जब झनक से होटल में मिलेगा तो वो उससे गुस्से में कहेगा कि ये मजाक नहीं है कि वो बिना बताए कॉलेज से होटल चली आई। अनिरुद्ध के सवालों से झनक और गुस्सा हो जाएगी और वो अनिरुद्ध से पूछेगी कि आखिर क्यों उसने राहुल से उसकी शादी की बात की। झनक अनिरुद्ध से कहेगी कि मैं सिर्फ शादी करने के लिए बनी हूं। साथ ही वो अनिरुद्ध से कहेगी कि वो उसकी लाइफ में जरूरत से ज्यादा दखल दे रहा है। अनिरुद्ध से झनक बहुत नाराज है। सीरियल गॉसिप के मुताबिक, अब आप शो में देखेंगे अनिरुद्ध झनक से बहस करके अपने रूम में आ जाएगा। इधर अनिरुद्ध की तबीयत भी खराब होती है। उसे तेज बुखार आ रहा है। अनिरुद्ध जब अपने कमरे में पहुंचेगा तो उसका बुखार और तेज हो जाएगा।

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, झनक अनिरुद्ध के रूम में उसकी तबीयत का हालचाल पूछने आएगी। अनिरुद्ध की हालत देखने के बाद झनक उसके लिए दवाइयां लेकर उसके कमरे में आएगी। वो अनिरुद्ध को दवाई खिलाएगी। अनिरुद्ध झनक का हाथ पकड़कर उससे वादा करेगा कि वो उसे कभी छोड़ कर नहीं जाएगा। झनक अनिरुद्ध के साथ हामी भरेगी और उसके कंधे पर सिर रखेगी। अनिरुद्ध झनक को अपनीव तरफ खींचेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध और झनक आ जाएंगे बेहद करीब? क्या अर्शी को पता चल जाएगी अनिरुद्ध और झनक की करीबियों की सच्चाई?

Full View

Tags:    

Similar News