Jhanak 21 March 2025: बोस परिवार में फिर हुई पुलिस कि एंट्री, अब आएगा शो में दुगना ट्विस्ट...

Jhanak 21 March 2025: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में शुक्रवार 21 मार्च 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...

Update: 2025-03-21 15:34 GMT
Jhanak 21 March 2025: बोस परिवार में फिर हुई पुलिस कि एंट्री, अब आएगा शो में दुगना ट्विस्ट...
  • whatsapp icon

Jhanak 21 March 2025: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, झनक को जल्द ही अर्शी के बच्चे के साथ हुई घटना का पता चलेगा। वो जल्द ही सबके सामने सच्चाई लेकर आ सकती है। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, पुलिस घर पर आती है सब घर पर मौजूद होते हैं। अनिरुद्ध अर्शी की इस हरकत पर काफी नाराज हो जाता है। वो अर्शी से कहता है कि उसने बहुत गलत किया है। वहीं, वो पुलिस से भी कहेगा कि उन्हें जो भी पूछना है, यहीं पूछें। वो उसे पुलिस स्टेशन नहीं ले जा सकते। पुलिस को सामने देखकर झनक अर्शी और अनिरुद्ध के माता-पिता पर बहुत नाराज हो जाती है। वो पुलिस से कहेगी कि उसे भी एक रिपोर्ट दर्ज करवानी है। 

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, पुलिस की मदद से झनक अर्शी के बच्चे तक पहुंच सकती है। वो उस शख्स तक पहुंच सकती है जिसने अर्शी के बच्चे को चुराया। सच का पता लगने के बाद झनक जल्द ही पुरे परिवार को सच्चाई बताएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अर्शी के बच्चे की सच्चाई परिवार के सामने लाने के बाद, अर्शी झनक से माफी मांगेगी? या वो झनक को ही इसका जिम्मेदार ठहराएगी?

Tags:    

Similar News