Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की सुनामी, रिलीज से पहले ही जवान के 7 लाख टिकट बिके, 20 करोड़ पहले ही कमा लिए
Jawan Advance Booking: शाहरुख खान (Shahrukh Khan), नयनतारा और विजय सेतुपति (Nayanthara and Vijay Sethupathi) की मल्टी स्टारर फिल्म जवान (multi starrer movie jawan) कि रिलीज़ को महज़ दो दिन बचे हैं.
Jawan Advance Booking: शाहरुख खान (Shahrukh Khan), नयनतारा और विजय सेतुपति (Nayanthara and Vijay Sethupathi) की मल्टी स्टारर फिल्म जवान (multi starrer movie jawan) कि रिलीज़ को महज़ दो दिन बचे हैं. शाहरुख खान अपनी इस फिल्म का ज़ोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म का लंबे समय से इंतज़ार हो रहा था. अब जब फिल्म की रिलीज़ डेट नज़दीक आ गई है तो इसकी एडवांस बुकिंग भी बंपर हो रही है. अब तक जवान के सात लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में ही बिक गए हैं.
मनोबाला विजयन ने जवान की एडवांस बुकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. उनके ट्वीट के मुताबिक पहले दिन के लिए एडवांस में सात लाख टिकटों की बिक्री हो गई है. इसके मुताबिक जवान की एडवांस बुकिंग से ही पहले दिन 20 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन होने की उम्मीद है. नेशनल मल्टिप्लेक, जैसे सिनेपोलिस, पीवीआर और आईनॉक्स में ही तीन लाख टिकटों की बुकिंग की गई है.
नेशनल चेंस में कितने टिकट बुक किए गए
पीवीआर – 1 लाख 51 हज़ार 278
आइनॉक्स – 1 लाख 6 हज़ार 297
सिनेपोलिस – 52 हज़ार 615
टोटल टिकट – 3 लाख 10 हज़ार 190
कमाई – 11.98 करोड़ रुपये
ट्वीट में बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में 54,238 टिकटें (2.57 करोड़), मुंबई में 50,701 टिकटें (2.08 करोड़), बेंगलुरू में 48,184 टिकटें (1.84 करोड़), हैदराबाद में 68,407 टिकटें (1.66 करोड़), कोलकाता में 45,977 टिकटें (1.46 करोड़) और चेन्नई में 60,415 टिकटें ( 1.06 करोड़) की बिक्री हुई है. ये सभी टिकट पहले दिन यानी 7 सितंबर के लिए ही बुक किए गए हैं. इन सभी को मिलाकर 7 लाख 27 हज़ार 200 टिकटों की एडवांस बुकिंग की गई है.
एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ज़ोरदार एक्शन देखने को मिलने वाला है. फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, इमोशन और सस्पेंस का तड़का देखा गया है. अब फैंस को उम्मीद है कि फिल्म भी वैसी ही दमदार होगी, जैसा इसका ट्रेलर है. इस फिल्म में शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी पहली बार दिखने वाली है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण का भी इसमें कैमियो है. फिल्म में आपको सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा जैसे कलाकार भी दिखाई देगे.