Jacqueline Fernandez को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, इन शर्तों के साथ मिली बेल... VIDEO आया सामने...

Update: 2022-09-26 14:26 GMT

Jacqueline Fernandez

मुंबई I  बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिल गई है. मामला महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस का है। झक सफेद शर्ट और काले रंग की पैंट पहने जैकलीन एकदम वकील नजर आ रही थीं, बस काले कोट की कमी थी। जैकलीन प्रवर्तन निदेशालय और दिल्‍ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सवालों का सामना कर चुकी हैं।

दरअसल, पटियाला हाउस कोर्ट ने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े दो सौ करोड़ रुपए के मनी लॉन्डरिंग केस में जैकलीन को 50 हजार रुपए के बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दी है। उनकी नियमित जमानत याचिका अभी कोर्ट में पेंडिंग है। करीब 32 साल के सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ठगी के 32 मामले दर्ज हैं। तीन केंद्रीय जांच एजेंसियां ईडी, सीबीआई और आईटी इन मामलों की जांच कर रही हैं। आरोप है कि सुकेश ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद रहते हुए दो सौ करोड़ की ठगी को अंजाम दिया था। जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर की रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद पता चला था कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के उपहार दिए थे। कार, घोड़ा और अंगूठी जैसी कई कीमती तोहफे मिलने की बात जैकलीन फर्नांडिस ने भी स्वीकार की थी। देखिए वीडियो...

Tags:    

Similar News