इंस्टाग्राम का बड़ा तोहफा! अब टॉप 25 क्रिएटर्स को मिलेगा ये ख़ास मौका, इस अवॉर्ड से किये जाएंगे सम्मानित, जानें पूरी डिटेल्स

Update: 2025-10-08 14:54 GMT

Instagram Rings Award 2025

Instagram Rings Award: आजकल सोशल मीडिया का ज़माना है। हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है और हर कोई इंस्टाग्राम पर रील्स, फोटोज़ और वीडियो देखकर अपना टाइम बिताता है। ऐसे में इंस्टाग्राम ने अपने सबसे बेहतरीन कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित करने के लिए एक नया और बेहद खास अवॉर्ड लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘Rings Award’ रखा गया है।

यह कोई आम अवॉर्ड नहीं है, बल्कि इसमें विजेताओं को एक असली अंगूठी दी जाएगी, जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर ग्रेस वेल्स बॉनर ने खास तौर पर डिजाइन किया है। इस अवॉर्ड को पाने वाले 25 टॉप क्रिएटर्स को यह अंगूठी दी जाएगी साथ ही उसकी एक डिजिटल कॉपी भी मिलेगी जिसे वे अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल और स्टोरीज़ पर दिखा सकेंगे।

क्या है Rings Award की खासियत?

इस ‘Rings Award’ की सबसे खास बात ये है कि, इसमें किसी भी तरह की कैटेगरी नहीं रखी गई है। मतलब, चाहे कोई फैशन से जुड़ा हो, खाना बनाता हो, टेक्नोलॉजी पर काम करता हो या आर्ट में माहिर हो, हर कोई कंटेंट क्रिएटर इसमें चुना जा सकता है। बस शर्त ये है कि, उसका काम रचनात्मक और कुछ अलग हटकर होना चाहिए। जो क्रिएटर चुने जाएंगे, उन्हें एक खास सुविधा भी प्रदान की जाएगी, वे अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का बैकग्राउंड कलर एक यूनिक ग्रेडिएंट स्टाइल में बदल सकेंगे। ये फीचर पहली बार इंस्टाग्राम पर देखने को मिलेगा और इससे उनके प्रोफाइल को एक एक्सक्लूसिव लुक मिलेगा, जिससे साफ पता चलेगा कि, वे टॉप क्रिएटर्स में से एक हैं।

कौन करेगा चयन?

इस ‘Rings Award’ को देने के लिए इंस्टाग्राम ने एक बहुत ही खास और दमदार ज्यूरी बनाई है, जिसमें कई मशहूर और क्रिएटिव लोग शामिल हैं। इस टीम में इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी , जो इस प्लेटफॉर्म को चलाने वाले सबसे बड़े अधिकारी हैं। इनके साथ टेक की दुनिया के जाने-माने यूट्यूबर MKBHD जो टेक गैजेट्स और रिव्यू के लिए मशहूर हैं, भी शामिल है।

फैशन की दुनिया से मार्क जैकब्स, जो एक नामी डिजाइनर हैं और ग्रेस वेल्स बॉनर, जिन्होंने इस अवॉर्ड की रिंग डिजाइन की है। फिल्म निर्देशन में माहिर स्पाइक ली, और एक्टिंग में दमदार पहचान रखने वाली यारा शाहिदी भी इस टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा आर्ट की दुनिया के दो बड़े नाम काव्स और पैट मैकग्राथ भी इस ज्यूरी में हैं।

सबसे खास बात ये है कि, इंस्टाग्राम की डायरेक्टर ईवा चेन खुद भी इस चयन प्रक्रिया में शामिल हैं। ये सभी मिलकर हजारों क्रिएटर्स में से सबसे बेहतरीन 25 को चुनेंगे, जो अपने काम में कुछ नया और अलग दिलचस्प लेकर आते हैं। इंस्टाग्राम ने कहा है कि वह इस अवॉर्ड को हर साल आयोजित करेगा। यानी हर साल नए क्रिएटिव क्रिएटर्स को अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा।

Tags:    

Similar News