Influencer 'Kamal Kaur Bhabhi' Murder: सोशल मीडिया मशहूर इन्फ्लुएंसर की हत्या! कार में मिली सड़ी-गली लाश, गैंगस्टर ने दी थी धमकी...

Influencer 'Kamal Kaur Bhabhi' Murder: सोशल मीडिया मशहूर इन्फ्लुएंसर की हत्या! कार में मिली सड़ी-गली लाश, गैंगस्टर ने दी थी धमकी...

Update: 2025-06-13 09:03 GMT

Influencer 'Kamal Kaur Bhabhi' Murder: मुंबई। मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 'कमल कौर भाभी' के नाम से जानी-जाती कंचन कुमारी का बुधवार देर रात को मेडिकल यूनिवर्सिटी के पार्किंग एरिया में एक खड़ी कार में मृत पाई गईं। बताया जा रहा है कि, इंटरनेट मीडिया पर विवादित और अश्लील रील बनाकर उसे अपलोड किया करती थी।

जानकारी के मुताबिक, इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी निवासी पंजाब के लक्ष्मण नगर लुधियाना की रहने वाली थी और वह इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करती थी। वह अक्सर सोशल मीडिया पर रील्स और कमेंट को लेकर विवादों में रहती थी। इंस्टाग्राम पर 3.84 लाख फॉलोअर्स थे और वह फनी भाभी टीवी नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाती थीं, जिसके 2.36 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। बताया गया कि वह 9 जून को कमल कौर इवेंट प्रमोशन के लिए घर से बाहर निकली थी। उसके बाद से ही परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद बुधवार को एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने आई थीं। स्थानीय निवासियों ने जब विश्वविद्यालय की पार्किंग में कई घंटे से खड़ी कार देखी, तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब कार खोली तो उसमें कमल का शव मिला। इतना ही नहीं, अब कमल कौर की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है।

बता दें कि, पिछले साल कौर को कनाडा में छिपे खालिस्तानी गैंगस्टर अर्श डाला ने धमकी दी थी, जो कि एक घोषित आतंकी भी है। आतंकी अर्श डाला ने कमल को सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेट पोस्ट करने से मना किया था। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। हालांकि अभी तक हत्या की सही वजह सामने नहीं आई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV की फुटेज खंगाल रही है, जिससे पता चल सके कि किसने और कब कार को लाकर पार्किंग में खड़ा किया। बताया जा रहा है कि कौर की हत्या लगभग 12 से 24 घंटे पहले हुई है, क्योंकि शव काफी डिकम्पोज हो चुका था। जांच करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी सिटी नरिंदर कुमार ने बताया कि जिस कार में कमल कौर के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन उस कार की नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे पता चल सके कि कौर की हत्या कैसे हुई है। बताया जा रहा है कि यह एक प्री-प्लान मर्डर भी हो सकता है। 

Tags:    

Similar News