Horror Movie: वो हॉरर फिल्म जिसे 150 देशों ने कर दिया था बैन, क्या थी इसकी वजह, राज जान आपके भी उड़ जाएंगे होश...

Horror Movie: वो हॉरर फिल्म जिसे 150 देशों ने कर दिया था बैन, क्या थी इसकी वजह, राज जान आपके भी उड़ जाएंगे होश...

Update: 2025-02-25 14:08 GMT
Horror Movie: वो हॉरर फिल्म जिसे 150 देशों ने कर दिया था बैन, क्या थी इसकी वजह, राज जान आपके भी उड़ जाएंगे होश...
  • whatsapp icon

Horror Movie: मुंबई। अक्सर ऐसी फिल्में भी बन जाती हैं, जिन्हें किसी न किसी वजह से कई विवादों का सामना करना पड़ता है. विवाद बढ़ने पर फिल्में बैन भी करनी पड़ती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म की कहानी बता रहे हैं. इस फिल्म का कंटेंट इतना वाहियात था कि इसे 1 या 2 नहीं बल्कि 150 देशों में इसे बैन कर दिया था. तो आइए जानते है...

दरअसल, यह एक इटैलियन फिल्म है जो 1975 में आई थी. फिल्म का नाम Salò, or the 120 Days of Sodom था. फिल्म एक पॉलिटिकल आर्ट हॉरर फिल्म है. इस फिल्म की कहानी दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सेट की गई है. फिल्म की स्टोरी में कुछ बच्चों को किडनैप कर लिया जाता है और उन्हें नाजियों की कठपुतली बना दिया जाता है. फिल्म में किडनैप किए गए इन बच्चों के साथ रेप, हत्या और कई भयानक यातनाओं के सीन्स दिखाए गए हैं. इसमें ऐनल रेप जैसी गंदी हरकतें भी शामिल थीं. 

फिल्म में पाओलो बोनाचेली, जियोर्जियो काताल्दी, उबर्टो पाओलो क्विंटावाले और एल्डो वल्लेटी जैसे कलाकार नजर आए थे. कैटरिना बोराटो, एल्सा डी जियोर्गी, हेलेन सर्जेर और सोनिया सवियांग भी इसमें शामिल थें. फिल्म में शामिल हिंसक और एब्यूसिव सीन्स की वजह से ये फिल्म विवादों से घिर गई और इसे कई देशों में बैन कर दिया गया था. आज भी ये फिल्म सिनेमा के इतिहास में सबसे विवाद फिल्मों में से एक मानी जाती है.

Tags:    

Similar News