Hiroshi Suzuki Film City Visit: जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी थिरके बाॅलीवुड साॅन्ग पर, रीक्रिएट किया थ्री इडियट्स का आइकोनिक पोज़ , बोले... आमिर खान जैसा महसूस किया...

Hiroshi Suzuki Film City Visit: जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी थिरके बाॅलीवुड साॅन्ग पर, रीक्रिएट किया थ्री इडियट्स का आइकोनिक पोज़ , बोले... आमिर खान जैसा महसूस किया...

Update: 2024-03-22 15:16 GMT
Hiroshi Suzuki Film City Visit: जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी थिरके बाॅलीवुड साॅन्ग पर, रीक्रिएट किया थ्री इडियट्स का आइकोनिक पोज़ , बोले... आमिर खान जैसा महसूस किया...
  • whatsapp icon

Hiroshi Suzuki Film City Visit: मुंबई। जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी ने मुंबई की फिल्म सिटी में घूमने का खूब आनंद लिया। यही नहीं वे बाॅलीवुड के गानों पर खुलकर थिरके और उन्होंने थ्री इडियट्स के आमिर खान के आइकोनिक सीन को रिक्रिएट भी किया और कहा... 'मैंने आमिर जैसा महसूस किया'। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। यूजर्स की ओर से उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाया जा रहा है।

भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने मुंबई फिल्म सिटी का दौरा किया। एक्स पर एक पोस्ट में मुंबई की फिल्म सिटी की अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुंबई में फिल्म सिटी का पूरा आनंद लिया।' इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में हिरोशी सुजुकी बॉलीवुड गानों पर हथिरकते नजर आ रहे हैं। इस विजिट के दौरान उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' का आइकोनिक पोज़ भी रिक्रिएट किया। जिसकी तस्वीर अपलोड कर उन्होंने कैप्शन में लिखा ... आमिर जैसा महसूस किया। उन्होंने अन्य फिल्मों के यादगार पोज़ देकर भी तस्वीरें क्लिक करवाईं।

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को यूजर्स खूब सराह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वाह अद्भुत... उत्साह।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुंबई में आपका स्वागत है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप रॉकस्टार है।'

बता दें कि राजदूत सुजुकी का मुंबई प्रेम पहले भी सामने आया था। पिछले साल जून में भी उन्होंने मुंबई के स्ट्रीट फूड वड़ा पाव और मिसल पाव का स्वाद लिया था और उसकी तस्वीरें भी शेयर की थीं। यही नहीं उन्होंने अपनी पत्नी के साथ वड़ा पाव खाने का काॅम्पिटीशन भी किया था जिसमें वे अपनी धर्मपत्नी से हार गए थे। उन्होंने तब तस्वीर के कैप्शन में लिखा था-" थोड़ा कम तीखा प्लीज़।"

Tags:    

Similar News