हार्ट अटैक से मशहूर एक्टर का हुई मौत, 500 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके थे काम...
मुंबई I कन्नड फिल्मों के दिग्गज हास्य अभिनेता मंदीप रॉय का रविवार को दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया। 72 साल की उम्र में मनदीप ने अंतिम सांस ली। बता दें कि अभिनेता को दिल का दौरा पड़ा था। इस वजह से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। इस बात की जानकारी उनकी बेटी ने दी।
Mandeep Roy was an affable person in real-life too. Would bump into him often in RPC Layout where I lived years ago. Always a happy person, he leaves behind unforgettable memories of roles he portrayed in Malgudi Days, Pushpaka Vimana and many more. Farewell 🙏 pic.twitter.com/yr1JR2So0K
— S Shyam Prasad (@ShyamSPrasad) January 29, 2023
मंदीप रॉय की बात करें तो वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के काफी जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। रे, आपता रक्षका, अमृधारे, कुरिगलू सार कुरिगलू है। मंदीप राय 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। मंदीप राय का जन्म 4 अप्रैल 1949 को मुंबई में हुआ था। मंदीप राय के निधन पर कई लोगों ने अपनी संवेदना जाहिर की है। मंदीप राय कॉमेडी रोल के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि हाल ही में अभिनेता लक्ष्मण का निधन हो गया था। उन्होंने 300 फिल्मों में काम किया था।