Hansika Motwani Controversy: सहेली की शादी तोड़ी, फिर उसी के दूल्हे संग लिए सात फेरे, बॉलीवुड की इस हसीना ने अपनी असली शादी को बनाया था रियलिटी शो

Hansika Motwani Controversy: बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनाने वाली अदाकारा हंसिका मोटवानी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। सुत्रों की माने तो वे शादी के 3 साल बाद ही अपने पति से अलग हो रही हैं बताया जाता है कि लंबे वक्त से हंसिका अपनी मां के साथ रह रही है। हंसिका अपनी मां के ही साथ रह रही है।

Update: 2025-08-04 14:01 GMT

Hansika Motwani Controversy

Hansika Motwani Controversy: बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनाने वाली अदाकारा हंसिका मोटवानी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। सुत्रों की माने तो वे शादी के 3 साल बाद ही अपने पति से अलग हो रही हैं बताया जाता है कि लंबे वक्त से हंसिका अपनी मां के साथ रह रही है। हंसिका अपनी मां के ही साथ रह रही है।

साल 2022 में बंधे थे शादी के बंधन में-

अपनी शादी के बारें में कुछ भी बोलने से दोनों ने ही चुप्पी साध रखी है। लंबे वक्त से हंसिका ने अपने पति के साथ फोटोज भी शेयर नहीं की है। जिसकी वजह से इन अफवाहों को हवा मिल गई है। बता दें कि दोनों साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

सहेली का घर तोड़ने का लगा था आरोप-

शादी सुर्खियों में थी जिसकी वजह ये बताई जाती हैं कि दोनों ने ही अपनी शादी को ग्रैंड ड्रामा बनाया था हंसिका ने अपनी शादी को रियलिटी शो में बदल दिया था। हंसिका के पति सोहेल कथूरिया उनकी सहेली के पति थे जो पहले से ही शादीशुदा थे। सोहेल की पहली शादी 2016 में हंसिका की सहेली रिंकी बजाज से हुई थी, शादी के कुछ साल बाद ही दोनों अलग हो गए और दोनों को अलग करने का आरोप हंसिका पर लगा था क्योंकि हंसिका ने अपने सहेली के पति के ही शादी रचाई थी।

बहुत ग्रैंड थी शादी-

हंसिका और सोहेल ने ग्रैंड शादी की थी. दोनों ने जयपुर में शादी रचाई थी खास बात यह थी कि हंसिका ने अपनी ही शादी को रियलिटी शो में बदल दिया था. जिसका नाम उन्होने लव शादी ड्रामा रखा था. हंसिका की शादी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी हंसिका को शादी को रियलिटी शो में बदलने पर काफी लोगों ने उन्हे ट्रोल भी किया था।

Tags:    

Similar News