Govinda in Secretary Shashi Death: गोविंदा पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी कि हुई मौत, अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूटकर रोए एक्टर...

Govinda in Secretary Shashi Death: गोविंदा पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी कि हुई मौत, अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूटकर एक्टर...

Update: 2025-03-07 14:54 GMT
Govinda in Secretary Shashi Death

Govinda in Secretary Shashi Death

  • whatsapp icon

Govinda in Secretary Shashi Death: मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर गोविंदा पिछले कुछ दिनों से काफी कठिन समय से गुजर रहे हैं. पहले उनके पैर में गोली लग गई थी और फिर उनके तलाक की अटकलें लगाई जा रही थीं. अब गोविंदा के करीबी का निधन हो गया है. वहीं इस खास करीबी के निधन की जानकारी होते ही गोविंदा उनके घर पहुंचे. एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, गोविंदा के इस करीबी सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन हो गया है. बताया जाता है कि शशि प्रभु के एक्टर के सेक्रेटरी होने के साथ ही उनके खास दोस्त भी थे. दोनों का साथ काफी समय से था. गोविंदा को सेक्रेटरी शशि प्रभु के निधन तोड़ दिया है. दोनों का रिश्ता काफी अच्छा था. दोनों का रिलेशन प्रोफेशनल होने के साथ ही पर्सनल भी था. बताया जाता है कि शशि प्रभु एक्टर के स्ट्रगल टाइम में उनके साथ खड़े रहे. शशि प्रभु के अंतिम संस्कार में नजर आए गोविंदा के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. गोविंदा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर का वीडियो सामने आने के बाद उनके तमाम चाहने वासले फैंस इमोशनल हो गए. गोविंदा को अपने सेक्रेटरी शशि प्रभु के निधन की जैसे ही जानकारी मिली वो उनके घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, गोविंदा के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने दोनों के रिश्ते पर बात करते हुए कहा, 'शशि प्रभु और गोविंदा का रिश्ता शुरू से ही बहुत गहरा था. उन्होंने कई सालों तक गोविंदा के लिए काम किया. मैं उनके साथ बाद में जुड़ा. मैंने देखा कि उनके संघर्ष के दिनों में शशि प्रभु एक्टर के भाई की तरह उनके साथ खड़े रहे. गोविंदा उन्हें भाई की तरह प्यार करते थे और आज भी उनकी वही सम्मान है.'

Tags:    

Similar News