Govinda Career After Partner: गोविंदा को पार्टनर फिल्म के बाद नहीं मिला कोई काम, उनके आसपास के लोगों ने बर्बाद कर दिया उनका करियर... जानिए फिल्ममेकर ने और क्या खुलासे किए

Govinda Career After Partner: गोविंदा एक जाने माने अभिनेता रहे हैं। 90 के दशक के वे सबसे बड़े सुपरस्टार्स में भी जाने जाते थे लेकिन 2000 का दशक शुरू होते ही बहुत सी चीजें बदलती चली गई

Update: 2025-09-05 07:53 GMT

Govinda Career After Partner: गोविंदा एक जाने माने अभिनेता रहे हैं। 90 के दशक के वे सबसे बड़े सुपरस्टार्स में भी जाने जाते थे लेकिन 2000 का दशक शुरू होते ही बहुत सी चीजें बदलती चली गई और गोविंदा को वो प्यार ना मिला और ना ही उनकी फिल्मों ने इतनी कमाई की। हालांकि गोविंदा ने हार नहीं मानी और उन्होने सलमान खान के साथ पार्टनर फिल्म में काम किया लेकिन फिर भी उनका करियर पटरी पर नहीं लौटा।

करियर बर्बाद करना चाहते थे आस पास के लोग-

गोविंदा के साथ काम करने वाले फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि गोविंदा के आस पास के लोग उनका करियर बर्बाद करना चाहते थे। उन्हे कई लोगों ने धोखा भी दिया। उन्होने यह भी बताया कि पार्टनर फिल्म के बाद सब कुछ गोविंदा के खिलाफ हो गया। बता दें कि निर्माता पहलाज ने गोविंदा के साथ शोला और शबनम, इल्ज़ाम, और आंखें में काम किया था।

कई लोगों ने गोविंदा को दिया धोखा-

पहलाज ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि गोविंदा को कई लोगों ने धोखा दिया है। पार्टनर फिल्म के बाद उन्होने कोई फिल्म ही नहीं की। उनकी कई बड़ी फिल्में भी बंद हो गई। उस फिल्म में एक फिल्म प्रियंका चोपड़ा वाली भी थी जिसमें गोविंदा को कास्ट किया जाना था। फिल्म निर्माता ने कहा कि बार बार उनके पीठ पर छुरा घोंपा गया और चीजें उनके खिलाफ में होती चली गई।

ये अफवाह है- वे समय पर शूटिंग पर आते थे

फिल्म निर्माता ने ये भी साफ किया कि गोविंदा फिल्म की शूटिंग के लिए समय पर आते थे। यह अफ़वाह है कि वह देर से आते थे। निर्माता ने कहा कि गोविंदा ने मेरे लिए सुबह 6 बजे भी शूटिंग की है, वे कभी भी तय समय से लेट नहीं हुए। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई दोस्त नहीं है और अगर कोई दोस्त है भी तो एक टाइम तक है। आपका कोई अपना नहीं है। यदि किसी की फिल्म फ्लॉप होती है तो लोग पार्टियां करते हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता ने भी एक इंटरव्यू में ये बात कही थी कि गोविंदा के आस पास के लोगों ने उन्हे आगे बढ़ने नहीं दिया औऱ पहलाज से ये पूछा गया तो उन्होने सुनीता के बयान को बिल्कुल सच बताया। पहलाज ने कहा कि एक अभिनेता और एक इंसान के तौर पर गोविंदा के बारे में वे कभी गलत नहीं कहेंगे।

Tags:    

Similar News