Golam Movie: 1 मर्डर और 15 कातिल... केस ऐसी सनसनी की, कहानी सुन आपके दिमाग का हो जाएगा दही, जानें रोंगटे खड़े करने वाली स्टोरी...

1 मर्डर और 15 कातिल... केस ऐसी सनसनी की, कहानी सुन आपके दिमाग का हो जाएगा दही, जानें रोंगटे खड़े करने वाली स्टोरी...

Update: 2025-01-21 15:15 GMT

Golam Movie: मुंबई। आजकल के बिजी लाइफ की वजह से लोगों का सिनेमाहॉल जाना बहुत ही कम होता है. ऐसे में आप अपने घर पर ही इस सस्पेंस से भरी फिल्म को देख सकते हैं. वैसे भी सर्दियों में लोग घर से बाहर जाना बहुत कम पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए एक बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर मूवी लेकर आए हैं, जिसे आप घर बैठे ही देख सकते हैं. इस फिल्म को देखकर आपका दिमाग भी हिल जाएगा. तो आइए जानते है इस फिल्म के बार में...

दरअसल, इस फिल्म का नाम ‘गोलम’ है. गोलम साउथ की लाजवाब फिल्म है. इस फिल्म में एक मर्डर की कहानी दिखाई गई है, जिसे देखकर आपका माथा घूम जाएगा. फिल्म की स्टोरी एक मर्डर से जुड़ी हुई है. फिल्म की कहानी एक ऑफिस के चारों ओर घूमती है. फिल्म में दिखाया गया है कि इस ऑफिस में काम कर रहे बॉस की अचानक से वाशरूम में मौत हो जाती है. जैसे ही ये खबर बाहर आती है, तो पुलिस आती है और फिर वो केस की जांच शुरू करती है. पूरी फिल्म में इसी मर्डर केस को सुलझाने की कहानी है कि आखिर बॉस का मर्डर कैसे हुआ. ऑफिस में हर उम्र के लोग काम करते हैं. फिल्म का सस्पेंस देखकर आपको विश्वास नहीं होगा कि कातिल कौन है. पुलिस की जांच में कई राज सामने आते हैं. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है एक के बाद एक सस्पेंस का खुलासा होता हैं.

Full View

बता दें कि, फिल्म कमाल की है. लेकिन इसके सारे राज जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी. ये मर्डर मिस्ट्री ऐसी है कि आपको अंत तक बांधे रखेगी और इसका सस्पेंस तो आपको सरप्राइज करने वाला ही होगा. फिल्म की कहानी आपको किसी बड़ी सस्पेंस से भरी फिल्मों से कम नहीं लगेगी. ये फिल्म Prime Video पर मौजूद है. इस फिल्म को आप YouTube पर हिंदी में देख सकते हैं.

Tags:    

Similar News