Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि को छोड़कर जाएगा रजत, मृणमय से जबरन शादी करेगा अर्श...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 30 December 2024 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' सोमवार 30 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 30 December 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में... रजत सवि के साथ बदतमीजी करता है, जिसपर सवि उसे खींचकर तमाचा मार देती है। वहीं दूसरी ओर सवि और अनुभव का सच रजत को बाद में पता चलता है, जिसपर उसे पछतावा होता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, रजत सई के स्कूल के बाहर बैठकर आंसू बहाएगा। रजत को कार में भी सवि का ही वीडियो याद आएगा। वहीं जब अमन सवि का नाम रजत के सामने लेगा तो उसका पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा। आशका से मिलने के लिए अर्श अमन के घर आएगा। वहां उसे देखते ही मृणमय को पुरानी बातें याद आने लगेंगी कि कैसे अमन आशका के खिलाफ प्लानिंग कर रहा है। ऐसे में मृणमय अर्श के उस पेपर पर चाय गिरा देगी, जिसे अर्श बहाने से आशका से साइन कराने वाला था। रजत को प्रेजिडेंट की पॉजिशन तो मिल जाती है, लेकिन उसके सामने शर्त होती है कि उसे एक साल के लिए सिंगापुर जाना होगा। रजत सोच में पड़ जाता है और तभी उसे ख्याल आने लगता है कि सवि अनुभव से प्यार करती है।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सई अपने घर पर रजत के लिए सरप्राइज प्लान करेगी और वो सभी घरवालों को इकट्ठा करेगी। लेकिन सवि सई के सामने बहाना करेगी। कुछ ही देर में रजत वहां आ जाएगा और सवि से नजरें तक नहीं मिला पाएगा। सई रजत से स्पीच देने के लिए कहेगी। लेकिन उसकी आंखों में आंसू आ जाएगा और वो सबके सामने कहेगा कि मुझे माफ कर दो, मुझसे गलती हो गई। सई उससे बार-बार पूछेगी और रजत कहेगा कि मैंने वो किया, जो मुझे नहीं करना चाहिए था। रजत को लगेगा कि सवि उसके बगैर ज्यादा खुश रहेगी। ऐसे में वो अपना सारा काम अमन को सौंप देगा। साथ ही सवि के लिए तलाक के पेपर भी अमन के हाथ में देगा और उसकी जिंदगी से चला जाएगा। मृणमय अर्श को धमकी देगी कि वो सारा सच आशका को बता देगी। लेकिन अर्श उसे अपने जाल में फंसा लेगा। वो मृणमय को खुद से शादी करने पर मजबूर करेगा, जिससे अमन का दिल टूट जाएगा।