Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि के सामने फूटेगा कियान का भंडा, रजत को आशका देगी ये बड़ा कसम...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 3 December 2024 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' मंगलवार 3 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 3 December 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में... सवि की मुलाकात जगताप से होती है, जो उसका केस अपने हाथ में लेता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, धर्म आशका के केस के लिए घर आता है और रजत उससे केस शुरू करने के लिए कहता है। रजत कहता है कि हमें आशका को बचाना होगा। इस पर भाग्यश्री भड़क जाती है और वो वकील से कहती है कि चल निकल यहां से, ये मेरा घर है। भाग्यश्री रजत को नजर नीचे करने के लिए कहती है। लेकिन रजत नहीं सुनता। इस पर भाग्यश्री उसे जोरदार तमाचा मारती है और कहती है कि जिस लड़की ने तेरा घर संवारा, तूने उसे ही छोड़ दिया। तू आज उस औरत को बचाने की कोशिश कर रहा है, जो तुझे छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। सवि, आशका के खिलाफ समन भेजेगी। इस बात से आशका का दिमाग घूम जाएगा और वो भागी-भागी रजत के ऑफिस आएगी। वो रजत से कहेगी कि तुमने बहुत बड़ी-बड़ी बातें की थीं। पहले मुझे अर्श ने धोखा दिया और अब तुम मुझे बीच में नहीं छोड़ सकते। इसपर रजत कहेगा कि बीच में छोड़ने की आदत मेरी नहीं तुम्हारी है। रजत बोलेगा कि तुम्हें क्या लगता है कि मैं इतने दिनों से तुम्हें बचाने की कोशिश कर रहा हूं, नहीं। मैं कियान को बचाने की कोशिश कर रहा हूं, क्योंकि मुझे मालूम है कि एक्सीडेंट तुमने नहीं कियान ने किया था। मुझे कियान ने बहुत पहले ही बता दिया था।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, आशका का ड्रामा यहीं पर खत्म नहीं होता है। रजत उससे कहता है कि सवि का दिल आईने की तरह साफ है, हम कियान का सच उसे बता देते हैं। लेकिन आशका कहेगी कि तुम्हें कियान की कसम है, तुम ये सच किसी को नहीं बताओगे। इसपर रजत को हार मानकर सच छुपाना पड़ता है। सई स्कूल बस से सवि को कॉल करेगी और कहेगी कि परी मम्मा बचा लो। तभी उसके हाथ से फोन गिर जाएगा और उसकी टीचर फोन उठाएगी और बताएगी कि हम सबकी जान खतरे में है, क्योंकि कियान स्कूल बस चला रहा है। आशका, रजत से कहेगी कि पहले उसने उस दिन कार चलाकर सवि की आई का एक्सीडेंट कर दिया और अब वो स्कूल बस चला रहा है। ये बात सवि सुन लेगी और कहेगी कि तो आप लोग कियान को बचाने की कोशिश कर रहे थे। इस बार मेरी बेटी को कुछ हुआ ना तो मैं आप लोगों को छोड़ूंगी नहीं।