Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि के IAS बनने का सपना पूरा कहेगी सई, रजत की इस कारनामों से पिघला परी मम्मा का दिल...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 9 January 2025 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' गुरुवार 9 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2025-01-09 13:08 GMT

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 9 January 2025 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में... भाग्यश्री सवि को मनाने की कोशिश करेगी। वो कहेगी कि तुम दोनों भले ही तलाक ले लो, लेकिन सई से मत तलाक लो। ऐसे में सवि को सई के साथ बिताए वक्त को याद करेगी और फैसला करेगी कि वो ठक्कर फैमिली में ही रहेगी। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, सई नन्ही पुलिस ऑफिसर बनती है। वहीं उसके साथ-साथ ठक्कर परिवार के बाकी सदस्य वो सीन रीक्रिएट करते हैं, जहां सवि अपने बाबा की याद्दाश्त लाने की कोशिश करती है। ये सब देख सवि भावुक हो जाती है। जिस तरह से ईशान ने सवि के आजूबा की याद्दाश्त वापिस लाने के लिए गाना गाया था। उसी तरह से रजत भी याद्दाश्त वापिस लाने के लिए गाना गाता है। यहां तक कि रजत वो क्वोट भी कहता है, जो सवि परेशान होने पर बोलती है। सई सवि से कहती है कि आपने अपने आजूबा से वादा किया था कि आप आईएएस ऑफिसर बनकर रहेंगी। तो आप ये वादा पूरा कीजिए और यही मेरा रिटर्न गिफ्ट होगा। सई अपनी परी मम्मा से आईएएस बनने के लिए जिद करने लगती है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सवि अपनी बेटी को देख पहले उसे गले से लगा लेती है। इतना ही नहीं, वो सई से वादा करती है कि वो आईएएस का सपना पूरा करेगी और अपने आजूबा से किया हुआ वादा भी निभाएगी। दूसरी तरफ अर्श के दिमाग में खिचड़ी पक रही होती है। वो सवि से बदला लेने का फैसला करता है और उसके लिए मृणमय का इस्तेमाल करता है। जिगर इन सब चीजों में अर्श को रोकता है, लेकिन वो उसकी एक भी बात नहीं मानता। अर्श मृणमय को जानबूझकर बेसमेंट में भेजता है। खुद भी वो उसके पीछे-पीछे जाता है और उससे बदतमीजी करता है। अर्श कहता है कि तुझपर तो मेरी बहुत पहले से नजर थी। तू एक बार हां कह दे, मैं तुझे रानी बनाकर रखूंगा। रजत जबरदस्ती आशका को घर लेकर चला आएगा, जिसे देख बाकी परिवार परेशान होगा। रजत कहेगा कि अब से आशका हमारे साथ ही रहेगी।

Tags:    

Similar News