Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सबकी जान खतरे में डालेगा बिगड़ैल कियान, जोरदार तमाचा जड़ेगा रजत...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 10 December 2024 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' मंगलवार 10 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2024-12-10 08:42 GMT

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 10 December 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में... रजत सवि पर पेनड्राइव छुपाने का आरोप लगाता है, जिससे सवि का दिल टूट जाता है। वहीं सवि को पता चल जाता है कि ईशा का एक्सीडेंट किसी और ने नहीं बल्कि कियान ने किया था। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, आशका बुरा सपना देखेगी कि कियान ने फिर से गड़बड़ कर दी है। वो स्कूल बस चला रहा है, जिससे सबकी जान खतरे में पड़ गई है। आशका चौंककर उठेगी और उसे देख अर्श उसके जले पर नमक छिड़केगा। लेकिन आशका का ये सपना सच हो जाएगा। कियान को लगेगा कि वो कुछ भी करेगा और उसके पापा उसे बचा लेंगे। ऐसे में वो बस खुद चलाने का फैसला करेगा। कियान बस की स्टीयरिंग अपने हाथ में लेगा और उसे स्पीड में चलाने की कोशिश करेगा। कियान के कारण स्कूल के बाकी बच्चों और टीचर की जान खतरे में पड़ जाती है। सई रोते-बिलखते सवि को फोन करती है और उससे बचाने के लिए कहती है। वहीं दूसरी ओर जैसे ही फोन टीचर के हाथ में लगता है, वो सवि को बताती हैं कि स्कूल बस कोई और नहीं कियान चला रहा है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, टीचर की बात सुनकर सवि अपनी बेटी और बाकी बच्चों को बचाने के लिए दौड़ पड़ेगी। वो किसी न किसी तरह से सई, कियान और बाकी बच्चों को तो बचा लेगी। लेकिन उसकी खुद की कार खाई में गिर जाएगी। एक्सीडेंट साइट पर पहुंचते ही रजत देखेगा कि सारे बच्चे सुरक्षित हैं। लेकिन कियान को देखकर उसका पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा। वो स्कूल के बच्चों और टीचर के सामने खींचकर कियान को तमाचा मारेगा। सवि की कार खाई में गिर जाएगी, लेकिन वो वहां मौजूद पेड़ का सहारा लेकर लटकी होगी और मदद के लिए गुहार लगाएगी। सवि को इस हालत में देख रजत के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और वो उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ेगा। रजत अपने बेटे की गलती से पर्दा हटाएगा और कोर्ट में बताएगा कि ईशा का एक्सीडेंट करने वाला कोई और नहीं कियान था। यहां तक कि वो उसे सुधारगृह भी भेजेगा।

Tags:    

Similar News