Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: रजत को सवि देगी बड़ा हिंट, शो में अब आएगा ये ताबड़तोड़ ट्विस्ट...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 25 August 2024 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' रविवार 25 अगस्त 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2024-08-25 09:51 GMT

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 24 August 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में... लगातार लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। आपको बता दें इस शो को राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शैका परवीन ने प्रोड्यूस किया है। राजेश राम सिंह की टीम इन दिनों सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी पर खास काम कर रहे हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा मुख्य किरदार के तौर पर नजर आ रहे हैं। हितेश भारद्वाज रजत ठक्कर और भाविका शर्मा सवी सबाक दिल जीत रहे हैं। इन दिनों सवि और रजत की शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा है। शादी होते ही मेकर्स ने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का एक शानदार प्रोमो शेयर किया है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, इस प्रोमो में सवि और सई मिलकर रजत पर दादागिरी करती नजर आ रही हैं। ऐसे में रजत के पास मुंह बंद करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। तो सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के इस प्रोमो ने लोगों का दिल जीत लिया है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का प्रोमो देखने के बाद अब लोग शो में आने वाले ट्विस्ट को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर भाविका शर्मा ने एक बड़ा बयान दे दिया है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, भाविका शर्मा ने बता दिया है कि आने वाले दिनों में सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में क्या होगा। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के बारे में बात करते हुए भाविका शर्मा ने कहा, आखिरकार वो पल आ चुका है जब सवि और रजत की शादी हो गई। शादी का रास्ता इतना आसान नहीं होगा। शादी के बाद अब उन्हें अपनी जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। सवि और रजत स्वभाव से काफी अलग हैं। ऐसे में सवि और रजत के बीच जबरदस्त नोकझोंक देखने को मिलेगी।

Full View

Tags:    

Similar News